
मूक जानवरों को भी नहीं बख्श रहे हवस के भूखे लोग, रात में बाड़े में बंधी बछिया से दुष्कर्म
राजस्थान में एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां हवस के भूखे लोगों ने एक बछिया को भी नहीं बख्शा. बाड़े में बंधी बछिया से रात में इन लोगों ने अप्राकृतिक मैथुन किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राजस्थान में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर बछड़ी से अप्राकृतिक मैथुन करे का आरोप लगा है. फिलहाल, पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि महावीर प्रसाद पुत्र रामराज स्वामी ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि शुक्रवार की रात उसने बाड़े में बछड़ी को बांधा हुआ था. देर रात में कुछ लोग बाड़े में घुसकर बछड़ी के पैर और मुंह बांधकर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन करने लगे. वह जब सुबह जब वह बाड़े में गए तो बछड़ी के पैर तथा मुंह बंधे दिखे. तब उसने आसपास के लोगों को उक्त घटना के बारे बताया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची.
Also Read:
गाय की बछड़ी के साथ हुए कुकर्म की सूचना पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र गौतम गौ सेवा दल, अनिल जाट एवं बजरंगदल के राहुल जायसवाल भी मौके पर लुहारा गांव में पहुंचे. यहां इन्होंने थानाधिकारी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने तत्काल एफएसएल एवं एमओबी टीम तथा पशु चिकित्सक शिवराज शर्मा को मौके पर बुलवाया. उन्होंने बताया कि गाय की बछड़ी के साथ कुछ लोगों ने अप्राकृतिक मैथुन किया है. पुलिस ने बछड़ी का मेडिकल करवाया और एफएसएल टीम ने मौके से कई सैम्पल लिए हैं. वहीं, एमओबी टीम ने बाड़े में घटना के दौरान पदचिन्ह लिए हैं. फिलहाल, पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम औरअप्राकृतिक मैथुन के आरोप में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
(इनपुट- दिनेश गौतम)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें