
कांग्रेस ने जारी की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिवों की लिस्ट
कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान किया

जयपुर: कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सात उपाध्यक्षों, 8 महासचिवों एवं 24 सचिवों की बुधवार को नियुक्ति की. कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
Also Read:
- PM पर टिप्पणी का मामला: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक लगाई रोक
- Nagaland Meghalaya Polls 2023: नगालैंड, मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, कड़ी सुरक्षा में डाले जाएंगे वोट
- 'भारत जोड़ो' के बाद अब 'पूरब से पश्चिम तक की यात्रा' का प्लान बना रही कांग्रेस; जानें कहां से होगा आगाज!
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी एवं रामलाल जाट को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
नवनियुक्त पार्टी महासचिवों में जी आर खटाना, हाकिम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी एवं वेद सोलंकी शामिल हैं. पार्टी आलाकमान की ओर से 24 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं, जिनमें भूराराम सिरवी, देशराज मीणा, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर एवं जिया उर रहमान का नाम शामिल है.
उपाध्यक्ष: गोविद राम मेघवाल, हरीमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी, रामलाल जाट.
महासचिव : जीआर खटाणा, हाकिम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारिख, रिटा चौधरी, वेद सोलंकी.
सचिव : बूराराम सिरवी, देशराज मीना, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जिया-उर-रहमान, ललित तूनवाल, ललित, महेंद्र खेड़ी, महेंद्र गुर्जर, मुकेश वर्मा, निम्बा राम गरासिया, फूलचंद ओला, प्रशांत शर्मा, प्रतिष्ठा यादव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूंड, राजेंद्र यादव, राखी गौतम, राम सिंह कस्वां, रवि पटेल, सचिन सरवटे, शोभा सोलंकी, श्रवण पटेल, विशाल जांगिड़.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है.
गहलोत ने ट्वीट किया, ”राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद. नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी के नेतृत्व में आप सभी कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों, सिद्धांतों एवं विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने में कामयाब होंगे.’
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ”नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.”
बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में इन नियुक्तियों का लंबे समय से इंतजार था. कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल जुलाई महीने में अशोक गहलोत सरकार के प्रति बगावत पर उतरे सचिन पायलट को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर गोविंद सिंह डोटासरा को यह जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके साथ ही राज्य की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें