Top Recommended Stories

नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, जिले में चारों सीटों पर कांग्रेस विजयी, जीत के बाद झूमे कांग्रेसी

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुए नगर निकाय के उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. पार्टी ने जिले में चारों सीटों पर सफलता पाई है. वहीं, जीत के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है.

Published: May 30, 2022 3:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, जिले में चारों सीटों पर कांग्रेस विजयी, जीत के बाद झूमे कांग्रेसी

राजस्थान में एक स्थानीय नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. यहां हनुमानगढ़ जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतने में सफल रहे. नगरीय निकाय उपचुनाव का सुबह मतगणना के बाद ही नतीजा सामने आ गया. नगरपरिषद की तीन वार्डों में हुए उपचुनाव हुए. जिनमें सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वार्ड 10, 22 औऱ 60 में कांग्रेस ने एक पक्षीय जीत हासिल की. दूसरी तरफ पीलीबंगा नगरपालिका में एक वार्ड में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जिले में चार सीटों पर हुए नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी है. वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता देवी ने 609 मतों से जीत हासिल की. वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवी ने 508 मतों से जीत हासिल की. वार्ड नंबर 60 से कांग्रेस प्रत्याशी रुपेंद्र यादव ने 708 मतों से जीत हासिल की. उधर, जीत के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है.

Also Read:

सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना

उप चुनाव की मतगणना सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई. नगरपरिषद हनुमानगढ़ में मतगणना हेतु तीन वार्डों के लिए तीन और पीलीबंगा के एक वार्ड के लिए एक गणना टेबल लगाई गई. नगर परिषद हनुमानगढ़ के लिए मतगणना कलेक्ट्रेट के पीछे बनी हुई सदर कानूनगो ऑफिस के नवनिर्मित भवन में तथा पीलीबंगा के लिए मतगणना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा में हुई. कोविड गाइडलाइन की पालना में मतगणना कक्ष में संबंधित वार्ड के केवल अभ्यर्थी या उसके एक गणन अभिकर्ता को ही प्रवेश दिया गया.

नगर परिषद हनुमानगढ़

वार्ड नंबर 17
कुल मत – 1417
सुनीता देवी (कांग्रेस) – 988
मनोज वर्मा (भाजपा) – 379
लीलाराम (निर्दलीय) – 41
Nota – 9
सुनीता देवी 609 मतों से जीती

वार्ड नंबर 22
कुल मत – 1612
सरोज देवी (कांग्रेस) – 1008
विष्णु गोयल (भाजपा) – 500
नीरज (निर्दलीय) – 89
Nota – 15
सरोज देवी 508 मतों से जीती

वार्ड नंबर 60
कुल मत – 1417
रूपेंद्र यादव (कांग्रेस) – 1436
बजरंग भाटी (भाजपा) – 728
Nota – 19
रुपेंद्र यादव 708 मतों से जीते

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.