Coronavirus in Rajasthan Update: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, 115 नए मामले, चार लोगों ने गंवाई अपनी जान

राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Published: July 10, 2020 12:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Coronavirus in Rajasthan Update: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, 115 नए मामले, चार लोगों ने गंवाई अपनी जान

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 115 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 22678 हो गयी जिनमें से 5043 रोगी उपचाराधीन हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, भरतपुर, बीकानेर व सवाई माधोपुर में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है.

उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 170 हो गई है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26,अजमेर में 23, बीकानेर में 19, नागौर—पाली में 15—15 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में 115 नए मामले सामने आए. इनमें पाली में 35, जयपुर में 22, अजमेर में 10, अलवर में नौ, नागौर में सात व कोटा में छह नये मामले शामिल है. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

देश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कई राज्यों ने एक बार फिर अपने कई शहरों में लॉकडाउन को लागू कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले मिले हैं जबकि अब इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या आठ लाख के करीब पहुंच गई है. कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 21,604 हो गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.