Top Recommended Stories

दौसाः केस दर्ज होने के बाद डॉक्टर अर्चना ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने किसी को नहीं मारा

राजस्थान के दौसा जिले में एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद डॉक्टर अर्चना शर्मा ने खुदकुशी कर ली. डॉक्टर अर्चना पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया था. बता दें कि अर्चना के निजी अस्पताल में एक प्रसव पीड़िता की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया और पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा. 

Updated: March 29, 2022 11:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

दौसाः केस दर्ज होने के बाद डॉक्टर अर्चना ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने किसी को नहीं मारा
r Archana Sharma committed suicide on Tuesday due to alleged harassment after police filed an FIR against her under section 302 (murder) of the Indian Penal Code at Lalsot Police Station in Dausa in connection with the death of a pregnant woman at her hospital. (File Photo)

Dr Archana Sharma Suicide: राजस्थान के दौसा जिले (Dausa District) के लालसोट कस्बे में एक महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा ने मंगलवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. डॉक्टर के खिलाफ सोमवार को ही एक मामला दर्ज किया गया था. मालूम हो कि उसके निजी अस्पताल में एक गर्भवती युवती की प्रसव के बाद हुए रक्तस्त्राव से मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतका के परिजनों की शिकायत पर इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हो सकता है कि डॉक्टर ने मामला दर्ज होने के बाद दहशत में यह कदम उठाया. डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने कहा है कि उसने किसी को नहीं मारा और उसके निर्दोष परिवारवालों को परेशान ना किया जाए.

Also Read:

पुलिस के अनुसार दौसा के लालसोट कस्बे में डॉक्टर अर्चना शर्मा के निजी अस्पताल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस के डॉक्टर के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ.

दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल चंद कायल ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत का मामला दर्ज किया गया था. आज दोपहर, डॉक्टर ने अपने निजी अस्पताल के ऊपर स्थित आवास में फांसी लगा ली. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर से डॉक्टर दहशत में थीं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

सुसाइड नोट में लिखा- मैंने नहीं मारा

जानकारी के मुताबिक डॉ. अर्चना शर्मा ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत के बाद उसके परिवारवालों को तंग न किया जाए. साथ ही डॉक्टर अर्चना ने कहा कि उसने किसी को नहीं मारा है लेकिन शायद उसकी मौत उसकी बेगुनाही साबित कर दे. बता दें कि अर्चना शर्मा का यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इंडिया.कॉम इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करता. 

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Rajasthan की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.