Top Recommended Stories

लांगरी के भांजे की शादी में भात लेकर पहुंची इटावा पुलिस, राजस्थान में चारों और चर्चा

इटावा पुलिस ने यहां राजस्थान में लांगरी के भांजे की शादी में भात लेकर पहुंची. फिलहाल, राजस्थान में इस वाकये की चारों तरफ चर्चा है.

Updated: April 28, 2022 2:59 PM IST

By Vikas Jangra | Edited by Vikas Jangra

लांगरी के भांजे की शादी में भात लेकर पहुंची इटावा पुलिस, राजस्थान में चारों और चर्चा

राजस्थान के कोटा जिले में यूपी पुलिस पहुंची. यहां उन्होंने एक युवती की शादी में भात भरा. दरअसल, इटावा पुलिस ने सामाजिक सरोकार के तहत पुलिस थाने के लांगरी की बहन के लड़के की शादी में थाना स्टाफ भी भात लेकर पहुंचा. उस समय परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परम्पराओं और रीति रिवाज के साथ इटावा एसएचओ सीआई रामबिलास मीना और स्टाफ ने लांगरी लखन की बहन विमला को भात दिया. जिसमें 31 हजार की राशि और कपड़े दिए.

Also Read:

लखन और उसका परिवार उस युवती के लिए काफी खुश था. लखन नायक ने बताया कि वह 7 साल से इटावा थाने की मेस में लांगरी का कार्य करता है. पूरे स्टाफ से उसके परिवार सम्बंध है. उसकी बहन विमला के पुत्र बुद्धिप्रकाश की शादी है. जिसमें उसके परिवार की ओर से बहन के भात को दिया जाना था. जिसको लेकर सीआई मीना को बताया तो उन्होंने कहा कि हम सब भी भात देंगे और स्टाफ ने पहुंचकर भात दिया. जब सीआई रामबिलास मीना ओर स्टॉफ के सदस्य पहुंचे तो विमला बाई ने रीति रिवाज के साथ उनकी अगवानी की.

इसके बाद स्टाफ ने भात पहनाकर परम्परा को निभाया. इस समय लखन और विमला का पूरा परिवार मौजूद रहा. इटावा एसएचओ रामबिलास मीना ने बताया कि लखन काफी वर्षों से थाने की मेस में खाना बनाने का कार्य कर रहा है. जब इसकी बहन के लड़के की शादी होने और भात की बात सामने आई तो सभी स्टाफ ने लखन के साथ थाने की ओर से भी भात देने की बात हुई. जिसके बाद यह भात दिया गया. इटावा बायपास पर अंबेडकर भवन में यह रस्म हुई. जिसमें परिवार के साथ पुलिस स्टाफ ने भी परम्परा को निभाया. इटावा पुलिस ने जिस तरह सामाजिक सरोकार निभाया, उसको लेकर लोगों के बीच पुलिस की काफी चर्चा रही और लोगों ने तारीफ की.े

(इनपुट- ब्यूरो)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 2:59 PM IST

Updated Date: April 28, 2022 2:59 PM IST