Top Recommended Stories

राजस्थानः कांग्रेस विधायक की दबंगई, ऑफिस में घुसकर बिजली अधिकारियों को पीटा, जातिसचूक गालियां दी; MLA मलिंगा पर केस दर्ज

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की दबंगई के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर केस दर्ज हुआ है. मलिंगा पर बिजली दफ्तर में घुसकर अधिकारियों से मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप है.

Updated: March 29, 2022 11:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

राजस्थानः कांग्रेस विधायक की दबंगई, ऑफिस में घुसकर बिजली अधिकारियों को पीटा, जातिसचूक गालियां दी; MLA मलिंगा पर केस दर्ज

FIR Against Girraj Singh Malinga: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के विधायकों  (Rajasthan Congress MLA) की दबंगई के मामले लगातार जारी हैं. अभी हाल ही में एक विधायक के बेटे का नाम गैंगरेप के मामले में आया है. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. मलिंग पर कुछ लोगों के साथ मिलकर बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से मारपीट करने और जातिसूचक गाली देने का आरोप लगा है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. हालांकि, विधायक ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Also Read:

पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि ने बताया कि आगरा के एक अस्पताल में उपचाराधीन बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता (एईएन) हर्षादिपति ने इस बारे में मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, एक स्थानीय पार्षद रिश्तेदार समीर खान और 5-6 अन्य लोग मंगलवार को डिस्कॉम के कार्यालय में आए और उसके कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की. आरोप के मुताबिक जातिसूचक गालियां भी दीं. विधायक व अन्य के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

घटना के बाद कर्मचारियों ने घायल एईएन व जेईएन को धौलपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें आगरा ले जाया गया. प्राथमिकी के अनुसार विधायक महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने को लेकर नाराज थे. मामला मौजूदा विधायक के खिलाफ होने के मद्देनजर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इसकी रिपोर्ट अतिरिक्त महानिदेशक सीआईडी सीबीआई को भेजी गई है.

वहीं, विधायक मलिंगा ने मामले में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए मामले की जांच के बाद में सच्चाई सामने आने की बात कही है. विधायक ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तथा इस बात की शिकायत वह पहले बिजली मंत्री एवं अधीक्षण अभियंता को कर चुके हैं. इसी से परेशान होकर बिजली निगम के अधिकारियों ने उनका नाम लिया है.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें