
पहले बाइक में टक्कर मारी, फिर युवक के ऊपर चढ़ा दी कार, सीसीटीवी में कैद कत्ल की खतरनाक वारदात
राजस्थान के सीकर में पहले एक कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. उसके बाद उस पर कार भी चढ़ा दी. नृशंत हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

राजस्थान के सीकर शहर में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. शहर में तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक कार चालक बाइक सवार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, हादसे की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Also Read:
- Rajasthan: जयपुर में 2.31 करोड़ कैश और एक किलो सोना मिलने के मामले में संयुक्त निदेशक हिरासत में, सामने आया ये CCTV
- सिंगर भावना शर्मा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 8 अलग-अलग भाषाओं में गाया 'घोड़े पे सवार' सॉन्ग
- एयरफोर्स ने MiG-21 लड़ाकू विमानों की उड़ानों पर लगाई रोक, राजस्थान में हुए Crash के बाद बड़ा कदम
दौलतराम सैनी ने बताया कि उसका भाई ओम प्रकाश सैनी, जो कि रामपुरा रोड़, नारायण नगर वार्ड नंबर 26 का रहने वाला है. वह 24 अप्रैल की रात करीब 11:00 बजे नेहरू पार्क की तरफ से सालासर बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे. जैसे ही उन्होंने सालासर स्टैंड की तरफ अपनी गाड़ी घुमाई. उसी दौरान शहर की तरफ से आ रही एक तेज स्पीड गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद ओमप्रकाश सड़क पर गिर गया. नीचे गिरते ही ओमप्रकाश गाड़ी के नीचे आ गया और गाड़ी का टायर उसके शरीर के ऊपर से निकल गया. जिसके बाद कुछ फीट की दूरी तक गाड़ी के साथ घसीटते चले गए. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने और गाड़ी मालिक ने ही उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मामले के जांच अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि घटना के समय पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में मृतक ओमप्रकाश सैनी के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आज मामले में गाड़ी मालिक से पूछताछ होगी. मृतक के ओमप्रकाश के भाई दौलत राम ने बताया कि ओमप्रकाश से पहले विदेश में नौकरी करते थे. लेकिन करीब 2 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद ओमप्रकाश सीकर आ गए. दौलतराम ने बताया कि ओमप्रकाश के दो बेटे हैं.
(इनपुट-अशोक सिंह शेखावत)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें