
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य को लेकर राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है. राज्य में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वसुंधरा राजे सिंधिया की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शुक्रवार को सुबह प्रधानमंत्री आवास पर राजस्थान के सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं. सांसदों के साथ नाश्ते पर इस बैठक से एक दिन पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ प्रधानमंत्री की इस मुलाकात को राज्य की राजनीति के लिए एक अहम संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है. वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और राजस्थान भाजपा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साथ भी मुलाकात की.
वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ पार्टी आलाकमान के रिश्ते और सचिन पायलट द्वारा राज्य में अशोक गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश में नाकाम होने के मद्देनजर वसुंधरा की सक्रियता के कई मायने निकाले जा रहे हैं. यह तो तय है कि राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और यह भी तय है कि वसुंधरा राजे सिंधिया आज भी राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेताओं में सबसे आगे हैं. वहीं प्रदेश भाजपा में एक खेमा पिछले लंबे समय से वसुंधरा का विरोध करने में लगा हुआ है और ऐसे में राजस्थान में भाजपा के चेहरे को लेकर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान को ही लेना है.
वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहीं हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद वो नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें