
Guru Uday March 2022: आपकी राशि के लिए क्यों शुभ नहीं है गुरु का उदय, कितनी परेशानी लाएगा ये बदलाव ?
गुरु आज से कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं. यूं तो गुरु के उदय को शास्त्रों में शुभ माना गया है लेकिन कुछ राशियों पर गुरु के उदय का नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा. जानिए आपकी राशि पर कैसा रहेगा गुरु के उदय का प्रभाव.

Guru Uday March 2022: 26 मार्च को कुंभ राशि में गुरु का उदय (Guru Uday) हो रहा है. गुरु का उदित होना (Guru Rise) ज्योतिषशास्त्र में शुभ माना गया है. गुरु के उदित अवस्था में होने पर ही सभी प्रकार के शुभ काम करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है. गुरु के उदित होने से अर्थव्यवस्था और सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र पर प्रभाव तो दिखेगा साथ ही कुछ राशियों पर इसका कुछ प्रतिकूल असर भी रह सकता है. जो 13 अप्रैल तक उनको प्रभावित करेगा, क्योंकि 13 अप्रैल को गुरु कुंभ से मीन में चले जाएंगे. इस दौरान गुरु के कुंभ राशि में उदित होने से किन-किन राशियों को परेशानी हो सकती है, आइए ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ से जानें गुरु उदित का राशियों पर प्रभाव.
Also Read:
- Rashifal Today 06 May: इस राशि के लोगों को व्यापार में फायदे के संकेत, पंडित जी से जानें अपनी राशि का हाल
- Chandra Grahan 2023: जानें क्या होगा साल के पहले चंद्र ग्रहण का अपके राशियों पर प्रभाव | Astro
- Aaj Ka Rashifal: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आज आपका दिन, पंडित जी से जानें अपनी राशि का हाल
कर्क राशि: स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें (Guru Uday Impact on Cancer)
गुरु आपके 26 मार्च को आपकी राशि से अष्टम भाव में उदित होंगे. गुरु के उदित होने से आपका मन विचलित हो सकता है. इस दौरान सेहत में भी नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. हालांकि गूढ़ विषयों का अध्ययन करने वाले इस राशि के जातकों को अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातकों का गुरु के उदित होने के बाद ट्रांसफर हो सकता है, साथ ही कुछ जातकों को न चाहते हुए भी जॉब चेंज करनी पड़ सकती है. इस दौरान वाहन चलाते समय भी इस राशि वाले जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
कन्या राशि: राजनीति से दूर रहें (Guru Uday Impact on Virgo)
गुरु ग्रह आपकी राशि से षष्ठम भाव में उदित होंगे इसलिए आपके विरोधी इस दौरान आपके हर काम में अड़ंगा डालने की कोशिशें कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें. कन्या राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है. अगर आप कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसे हैं तो कोई भी फैसला इस दौरान सोच-समझकर लें. छाती और गले से संबंधित कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से भी इस राशि के लोगों को दो चार होना पड़ सकता है. सही दिनचर्या का पालन करके सेहत को आप दुरुस्त रख सकते हैं. सामाजिक स्तर पर शब्दों का इस्तेमाल भी आपको इस दौरान सोच-समझकर करना चाहिए नहीं तो मानहानि हो सकती है. हालांकि ससुराल पक्ष के लोगों से आपको धन लाभ प्राप्त हो सकता है.
कुंभ राशि: ज्यादा उत्साह में आने से बचें (Guru Uday Impact on Aquarius)
गुरु आपकी ही राशि में उदित होंगे इसलिए यह समय आपके लिए बहुत अधिक खराब तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अत्यधिक खान-पान और अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण मोटापे की समस्या इस राशि के लोगों को हो सकती है. इस दौरान आप अत्यधिक उत्साह में आकर अपना ही अहित कर सकते हैं. ओवरकॉन्फिडेंस में आने से इस राशि के जातकों को बचना चाहिए. आप जितना विनम्र रहेंगे उतना ही आपको सुखद परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. गुरु का उदित होना आपके वैवाहिक जीवन में अच्छे बदलाव लेकर आ सकता है. इस राशि के कुछ लोग आध्यात्मक के मार्ग पर भी इस दौरान अग्रसर हो सकती है.
मीन राशि: खर्चों में हो सकती है वृद्धि (Guru Uday Impact on Pisces)
गुरु आपकी ही राशि के स्वामी हैं और आपके द्वादश भाव में उदित होंगे. ज्योतिष में द्वादश भाव को बहुत शुभ नहीं माना जाता यह व्यय का भाव कहलाता है. इसलिए गुरु के उदित होने के बाद आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है, ये खर्च अनावश्यक तो नहीं होंगे लेकिन फिर भी इनसे आपका बजट गड़बड़ा सकता है. अगर किसी पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो गुरु के उदित होने के बाद हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. बहुत ज्यादा मीठा भोजन करने से मीन राशि के लोगों को बचना चाहिए नहीं तो स्वास्थ्य खराब हो सकता है. विदेशों से जुड़ा कारोबार करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रह सकता है, धन लाभ मिलने की उम्मीद है.
(नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें