
Udaipur Murder Case: दुकान में घुसकर कन्हैयालाल दर्जी का गला काट डाला, जानिए क्यों और कैसे हुई वारदात
राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार, 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की सरेआम हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे जिले में सांप्रदायिक तनाव जारी है. जानिए क्यों और कैसे हुई हत्या की ये वारदात...

Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर जिले में मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव जारी है. कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने घुसे लोगों ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी. इसके पीछे की वजह ये है कि कन्हैयालाल के मोबाइल से भाजपा नेता नुपूर शर्मा के बयान से संबंधित एक विवादित वीडियो जारी किया गया था, जिसके बाद उसे लगातार धमकी दी जा रही थी.
Also Read:
जानिए वारदात का पूरा घटनाक्रम
10 जून को मृतक कन्हैया लाल के खिलाफ (पैगंबर) मुहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया था. उसके बाद 15 जून को उसने जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी.
कन्हैयालाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा था कि मेरा बच्चा गेम खेल रहा था, उस वक्त गलती से वॉट्सऐप पर एक स्टेटस लग गया. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही मुझे फोन चलाना आता है.
राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया के मुताबिक, 11 जून को कन्हैयालाल के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि कन्हैयालाल ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को प्रचारित किया.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था. फिर 11 जून को ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
15 जून को कन्हैयालाल ने लिखित शिकायत की थी कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मुझे सुरक्षा दी जाए. एसएचओ ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था.
17 जून को कन्हैयालाल ने लिखित समझौता कर लिया था. कन्हैयालाल ने कहा था कि उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाला नाजिम उनका पड़ोसी है और उसने कन्हैयालाल को बताया था कि उसने अपने समाज के दबाव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
कन्हैयालाल ने कहा था कि उसके पड़ोसी नाजिम को पता है कि मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता और मैं कोई वॉट्सऐप पर पोस्ट नहीं कर सकता.
कन्हैयालाल ने लिखित बयान में कहा था कि इसके बाद भी नाजिम और उसके साथ पांच लोग दिन भर मेरी दुकान की रेकी कर रहे हैं. मुझे दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं.
सुबह-शाम 5-7 लोग मेरी दुकान के सामने चक्कर काट रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने मेरी तस्वीर अपने ग्रुप में वायरल कर दिया और सबसे यह कहा है कि अगर मैं किसी को कहीं मिल जाऊं तो मुझे जान से मार दिया जाए.
मंगलवार, 28 जून की दोपहर 3.30 बजे कन्हैयालाल की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें