
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोना वायरस से हाल बिगड़ता जा रहा है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी इसकी चपेट में आ गए हैं. डॉ. रघु शर्मा की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक दिन पहले ही कोरोना मरीजों के वार्ड का दौरा किया था. माना जा रहा है कि वह यहीं से कोरोना की चपेट में आये हैं.
Jaipur: Rajasthan Health Minister Dr Raghu Sharma, despite being COVID19 positive visited few wards of dedicated COVID19 RUHS Hospital, yesterday
He tested positive on 23rd November and is currently admitted to RUHS Hospital. pic.twitter.com/27DCol7Ibi
— ANI (@ANI) November 25, 2020
डॉ. रघु शर्मा ने टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया आर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं. कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं. अशोक गहलोत सरकार ने यहाँ कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. भीड़ जुटाने पर पाबंदी है और शादियों में शामिल होने की संख्या भी सीमित कर दी गई है. मास्क न लगाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें