
अशोक गहलोत 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन में नहीं हो पाए शामिल, खुद ट्वीट कर बताई वजह
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जानकारी दी कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं, जिसके कारण वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी वजह बताई है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जानकारी दी कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं, जिसके कारण वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके.
Also Read:
- राहुल-प्रियंका गांधी की Snowball Fight देखकर याद आ जाएगा बचपन, Viral हो रहा VIDEO
- Pics: 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन पर राहुल गांधी ने किया डांस, प्रियंका के साथ बर्फबारी का लिया आनंद
- जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच 'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन, राहुल गांधी ने बताया कड़ाके की सर्दी में क्यों पहन रहे थे टी-शर्ट; देखें- Video
मैं पुन: #BharatJodoYatra के सफल आयोजन पर श्री राहुल गांधी एवं समस्त यात्रियों को बधाई देता हूं। ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरुआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2023
गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, ’26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं. मेरी आज श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी परन्तु डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सका.’
उन्होंने कहा, ‘मैं पुन: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सफल आयोजन पर राहुल गांधी एवं समस्त यात्रियों को बधाई देता हूं. ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरुआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी.’ गहलोत ने कोविड से पीड़ित होने के बाद 2021 में सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में कोरोनरी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग करवाई थी.
यात्रा के समापन पर श्रीनगर में रैली
कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के अवसर पर भारी बर्फबारी के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रैली निकाली. शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई रैली का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया. इसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड़), नेशनल कांफ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
इस रैली के साथ ही करीब पांच महीनों में 12 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन हो गया. यह पदयात्रा पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं, 13 संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित किया.
(इनपुट: IANS,भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें