
राजगढ़ मंदिर मामले में महंत प्रकाशदास का वीडियो वायरल, बोले- जो काम हुआ बढ़िया हुआ, अब भाजपा पर भी उठने लगे सवाल
राजगढ़ के मंदिर मामले में अब महंत प्रकाशदास का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद अब भाजपा पर भी सवाल उठने लगे हैं कि राजनीति के लिए मंदिर को तुड़वाया गया. वीडियो में महंत भी यही कहते दिखाई दे रहे हैं कि जो हुआ अच्छा हुआ.

राजस्थान के राजगढ़ में मंदिर गिराए जाने के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है. मंदिर तोड़े जाने के विवाद के बाद राजगढ़ के गंगाबाग मंदिर के महंत प्रकाशदास का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में महंत कहते नजर आ रहे हैं कि जो काम हुआ बढ़िया हुआ. महंत वीडियो में ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि सब लोग इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि महंत भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं. मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ भाजपा नेताओं के साथ प्रदर्शन में महंत भी शामिल रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो ने महंत की पोल खोल कर रख दी है.
Also Read:
गौरतलब है कि मन्दिर तोड़े जाने के मामले में राजगढ़ थाने में नगर पालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा और एसडीएम केशव कुमार के खिलाफ धार्मिक आस्था से खिलवाड़ का मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि, अब सामने आए इस विडियो ने महंत की पोल खोल कर रख दी है. वीडियो में महंत प्रकाश दास थाने में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वह पुलिस कर्मियों से बात कर रहे हैं. जिसमें महंत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो काम हुआ बढ़िया हुआ है. इस कार्रवाई की सब लोग तारीफ कर रहे हैं. महंत ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि भाजपा के पास मन्दिर के अलावा मुद्दा है ही क्या ?. वीडियो सामने आने के बाद ये भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या भाजपा ने जानबूझकर मंदिर तोड़ा ताकि मामले पर राजनीति की जा सके. वहीं, जब इस मामले पर महंत प्रकाशदास से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
(इनपुट-जुगल किशोर)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें