Top Recommended Stories

खेतों में जला मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, घर से खेतों के लिए निकला था युवक

राजस्थान के बारां जिले में पुलिस को आज एक अधजली लाश मिली. जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, लाश की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

Published: April 28, 2022 7:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

खेतों में जला मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, घर से खेतों के लिए निकला था युवक

राजस्थान के बारां जिले में पुलिस को खेतों में एक अधजली लाश मिली. जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया. मामला बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read:

छबड़ा सीआई नेकी राम ने बताया कि एक युवक की सूचना पर वे लोग यहां पहुंचे. जहां उन्हें एक युवक का शव अधजली अवस्था में मिला. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि धूप के कारण शव का चेहरा जल गया हो. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा.

वहीं, मृतक के पुत्र नेमीचंद यादव ने बताया कि उसके पिता मंगलवार रात 10 बजे से घर से निकले थे. उनके साथ गांव के दो लोग भी थे. सब जगह उनको तलाश किया लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं लगा. गुरुवार को सुबह गांव में किसी ने सूचना दी कि खेत पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है. जब यहां मौके पर आकर देखा तो वो उसके पिता पप्पूलाल जाटव की थी. उनके सिर के बाल भी किसी ने नोच रखे थे. वहीं, शव जली अवस्था में था. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि मृतक को करंट लगाकर मारा गया है.

वहीं, इस मामले में डीएसपी पूजा नागर और छबड़ा सीआई ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. उन्होंने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया. जहां मेडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

(इनपुट-ब्यूरो)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 28, 2022 7:10 PM IST