Top Recommended Stories

हर रोज की तरह घर से मजदूरी के लिए निकला था शख्स, अगले दिन आई मौत की ख़बर

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक शख्स हर रोज की तरह सुबह घर से दिहाड़ी के लिए निकला था. लेकिन शाम को घर नहीं लौटा. बाद में पुलिस ने उसकी मौत की ही सूचना दी.

Published: April 24, 2022 9:07 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

Andhra Pradesh, Andhra, Andhra Pradesh news, andhra news, andhra pradesh SI shot dead, andhra pradesh cop suicide, andhra pradesh police sub inspector suicide note
(Representational Image)

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक शख्स हर रोज की तरह सुबह घर से दिहाड़ी मजदूरी के लिए निकला लेकिन बाद में घरवालों को उसकी मौत की सूचना ही मिली. चंबल के बीहड़ों में रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया के पास उसका शव बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया. जहां आज रविवार को मृतक की शिनाख्त हुई. मृतक की पहचान सबलगढ़ निवासी अनवार पुत्र मुन्ना राम के रूप में हुई है. सूचना के बाद मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Also Read:

जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक फरीदाबाद में काम करता था. जहां से वह कुछ दिनों पहले अपने घर आया सबलगढ़ आया था. घर पर कुछ दिन रहने के बाद अनवार 18 अप्रैल को वापस फरीदाबाद जा रहा था. तभी माना जा रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों के चिकित्सालय पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

चंबल नदी के बीहड़ों में शनिवार सुबह युवक का क्षत-विक्षत शव मिला था. शव के क्षत-विक्षत होने की वजह से शिनाख्त ना होने पर उसे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. पुलिस को वहां के चरवाहों ने बीहड़ों में एक शव के पड़े होने की सूचना दी थी. जहां बीहड़ों के आस-पास की कॉलोनी के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई. परन्तु शव की शिनाख्त ना होने पर उसे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया था, परंतु अब शव की पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.

(इनपुट-भानु शर्मा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 9:07 PM IST