Top Recommended Stories

राजस्थान में पिता ने किया रिश्तों को शर्मसार, बेटियों को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने किया तुरंत गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में एक पिता ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. उसने अपने एक नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया. इसके बाद वह अपनी दूसरी नाबालिग बेटी से भी अश्लील हरकतें करना लगा.

Published: April 30, 2022 7:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

राजस्थान में पिता ने किया रिश्तों को शर्मसार, बेटियों को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने किया तुरंत गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में मानवीय रिश्तों को तार-तार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पिता पर ही अपनी बेटियों को हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक पिता की ज्यादती से परेशान ने बच्चियों ने अपने मामा को आपबीती सुनाई. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के सराडा थाना इलाके का है.

Also Read:

जानकारी के मुताबिक बच्चियों ने बताया कि उनकी मां की मौत के बाद पिता बेटियों का रक्षक बनने के बजाए भक्षक बन गया. उसने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य किया. वहीं, एक अन्य 14 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें की. पिता की ओर से लगातार की जा ही इन हरकतों से परेशान हो कर दोनों ने इसकी जानकारी अपनी मामा को दी. इस पर मामा दोनों बेटियों को लेकर सराडा थाने पहुंचा. जहा उसने पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने भी आरोपो की गंभीरता को देखते हुए मामले में तुरन्त कार्यवाही की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

6 महीने से कर रहा था बेटियों के साथ कुकृत्य

सराडा थानाधिकारी अनिल विश्नोइ ने बताया कि 2018 में बेटियों के सर से मां का साया उठ गया था. इसके बाद से ही ये दोनों बेटियां अपने पिता के साथ ही रह रही थीं. करीब 6-7 माह पूर्व पिता शराब के नशे में रात के वक्त अपने घर पर आया. यहां उसने अपनी एक नाबालिग पुत्री को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं उसने अपनी बेटी को धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को कहा तो वह उसे जान से मार देगा. डर के मारे किशोरी ने किसी को कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद से ही वही अपनी बेटी के साथ बार बार दुष्कर्म करने लगा. उसकी यह हरकत यही नहीं रूकी ओर उसने अपनी दूसरी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. पिता की हरकतों से दोनों बहनें परेशान रहने लगी. इस पर जब ननिहाल पक्ष के लोगों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने साथ हो रहे कुकृत्य के बारे में परिजनों को अवगत करा दिया. इस पर उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी पिता को जेल में भेज दिया है.

(इनपुट- अविनाश)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 7:57 PM IST