Top Recommended Stories

अजमेर घूमने आए युवक ने होटल में की खुदकुशी, दोस्तों के पास से 11 लाख की नकदी बरामद, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली से राजस्थान के अजमेर घूमने आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को उसके दोस्तों से 11 लाख रुपये की नकदी भी मिली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Published: April 30, 2022 3:52 PM IST

By Vikas Jangra | Edited by Vikas Jangra

अजमेर घूमने आए युवक ने होटल में की खुदकुशी, दोस्तों के पास से 11 लाख की नकदी बरामद, पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के अजमेर जिले में एक युवक ने होटल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से अजमेर घूमने आया था. इन चार लोगों में एक महिला मित्र भी शामिल थी. चार दोस्तों में एक युवक और युवती के पास 11 लाख रुपये की नकदी भी पुलिस को मिली है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमॉर्टम होगा. वहीं, पुलिस द्वारा युवक की मौत और साथ ही में मिली नकदी को लेकर भी जांच करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
युवक का शव पुलिस को अजमेर गंज थाना क्षेत्र के रीगल होटल से मिला.

Also Read:

गंज थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रीगल होटल में आए हुए दिल्ली के दोस्तों में से एक ने कमरे के बाथरूम में फंदा लगाकर फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मूलतः नेपाल का रहने वाला शशिकांत दिल्ली में रहता है. वह अपने दोस्तों के साथ पिछले 2 दिनों से घूमने आया हुआ है. इसमें से 2 दोस्तों के पास 11 लाख रुपए की नकदी मिली है.

यह रकम इनके पास कहां से आई और इसका क्या इस्तेमाल किया जाना था, इसे लेकर भी गंज थाना पुलिस जांच कर रही है. वहीं, आत्महत्या के कारणों को लेकर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. जिससे की स्थिति स्पष्ट हो सके. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

(इनपुट-ब्यूरो)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 3:52 PM IST