Top Recommended Stories

राजस्थान के जालौर में लड़की से मिलने आए शख्स को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, जबरन पेशाब पीने को भी किया मजबूर

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में ग्रामीणों के समूह ने कथित रूप से एक लड़की से मिलने आए शख्स को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की.

Published: February 7, 2023 5:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में ग्रामीणों के समूह ने कथित रूप से एक लड़की से मिलने आए शख्स को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की. इसके बाद भीड़ ने उसे पेशाब पीने पर भी मजबूर किया. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने व्यक्ति पर भी यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित रविवार रात को पास के गांव में कथित रूप से एक लड़की से मिलने आया था. ग्रामीणों तथा लड़की के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा.

Also Read:

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर व्यक्ति के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और भीड़ से उसे छोड़ने की याचना की, लेकिन ग्रामीणों ने व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ने से पहले उसे पेशाब पीने पर मजबूर किया. जालौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

अग्रवाल ने कहा, ‘प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोई आगे नहीं आया, लेकिन हमने पीड़ित की पहचान कर उससे संपर्क किया और उसकी ओर से प्राथमिकी दर्ज की.’ उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. अग्रवाल ने बताया कि जिस लड़की से व्यक्ति मिलने गया था, उसने भी उसके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि लड़की का बयान दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 5:14 PM IST