Top Recommended Stories

युवकों ने बार में बैठकर पी ली हजारों की शराब, जब बिल चुकाने की बारी आई तो स्टाफ को पीटा, तोड़फोड़ भी की

राजस्थान के धौलपुर जिले में युवकों ने बार में बैठकर पहले तो हजारों की शराब पी. इसके बाद जब बिल चुकाने की बारी आई तो युवकों ने स्टाफ के साथ मारपीट की और बार में तोड़फोड़ भी की.

Published: April 24, 2022 3:29 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

युवकों ने बार में बैठकर पी ली हजारों की शराब, जब बिल चुकाने की बारी आई तो स्टाफ को पीटा, तोड़फोड़ भी की

राजस्थान के धौलपुर जिले में बार में पैसे मांगने पर युवकों के द्वारा होटल स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. तोड़फोड़ के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ युवकों ने पहले होटल के बार में बैठकर शराब पी और बाद में जब होटल स्टाफ ने बिल चुकाने की मांग की तो उनके साथ मारपीट की गई.

Also Read:

होटल संचालक ने बताया कि उसका होटल एवं रेस्टोरेंट है. जिसमें बार भी संचालित होता है. जिसमें चार पांच लोग शराब पीने के लिए आए थे. उन्होंने करीब 5 हजार की शराब पी ली. उसके बाद वे कुर्सियों से खड़े होकर बाहर की ओर जाने लगे. तभी काउंटर पर बैठे होटल के कर्मचारी ने उनसे पैसे मांगे. इस पर वे भड़क गए और उन्होंने काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ हाथापाई की. उसके बाद उन्होंने बीयर की बोतल तोड़ी. कुर्सी फेंकी और होटल के शीशे भी तोड़े. अंदर काउंटर में घुसकर पैसे छीने और हाथापाई भी की.

युवकों ने बताया कि होटल में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर होटल के सभी कर्मचारियों को इकट्ठा होते देख वे मौके से भाग गए. युवक अपनी एक बाइक व एक मोबाइल मौके पर ही छोड़ गए. जाते-जाते युवक जाने से मारने की धमकी भी दे कर गए हैं. होटल संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने बाइक व मोबाइल को जब्त कर लिया है. होटल में उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है.

(इनपुट-ब्यूरो)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 24, 2022 3:29 PM IST