
हनुमान जी की प्रतिमा पर चिपकाई उर्दू में लिखी पर्ची, अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
राजस्थान के कोटा जिले में हनुमान जी की प्रतिमा पर उर्दू में लिखी पर्ची चिपकी हुई बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्थान के कोटा जिले में उपद्रवी तत्वों द्वारा मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा पर ऊर्दू में पर्ची चिपकाने का मामला सामने आया है. मामला जिले के इटावा कस्बे का है. जहां आयाना में तालाब की पाल पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बाहर स्थित बालाजी की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्ति उर्दू में लिखी पर्ची चिपका गए हैं. जब सुबह लोग दर्शन करने गए तो उन्हें यह पर्ची दिखाई दी. बाद में लोगों ने मामले की सूचना हिंदू संगठनों को दी. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर जमा हुए. फिलहाल, इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Also Read:
- 'पत्नी बोलती है सीएम गहलोत से इतना पंगा क्यों ले रहे हो, वो जेल में डाल देंगे अभी तो..', पायलट समर्थक राजस्थान के मंत्री का Video वायरल
- राजस्थान के भीलवाड़ा में बोले पीएम मोदी- भारत आज दुनिया के हर बड़े मंच पर डंके की चोट पर अपनी बात कहता है
- पीएम मोदी आज करेंगे राजस्थान का दौरा, सचिन पायलट के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कर सकते हैं ये घोषणा
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद इटावा डीएसपी राजेश मलिक सहित क्षेत्र से अतिरिक्त जाप्ता अयाना में तैनात कर दिया है. कस्बे में हालांकि शांति है तथा पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है. माना जा रहा है कि कोई व्यक्ति देर रात में यह पर्ची चिपका कर गया है. वहीं, लोगों का मानना है कि जानबूझकर धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि किसी ने मनोकामना की पूर्ति के लिए किसी तांत्रिक या पंडित के कहने पर ये पर्ची हनुमान की प्रतिमा पर चिपकाई है. हालांकि, ये सब तो जांच का विषय है. जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी.
(इनपुट-ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें