
घर में सेफ न होने के डर से बैंक के लॉकर में रख दिए 1 करोड़ के जेवर, वहां से भी हुए चोरी
राजस्थान में एक युवक ने घर में सेफ न होने के डर से बैंक के लॉकर में पुश्तैनी जेवरात रख दिए. लेकिन जब अगली बार वह लॉकर देखने गया तो वहां से जेवरात चोरी हो चुके थे. मामला राजस्थान का है.

राजस्थान के अजमेर जिले में बैंक लॉकर से एक करोड़ के पुश्तैनी गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है. मामला जिले के आदर्शन नगर स्थित एक बैंक लॉकर है. जिसमें बैंक ग्राहक का दावा है कि उसने अपने लॉकर में एक करोड़ रुपये की कीमत के पुश्तैनी गहने रखे हुए थे. जिन्हें किसी ने चुरा लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर क्षेत्र के रहने वाले विजेंद्र अग्रवाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में उनके वर्षो पुराने पुश्तैनी जेवरात लॉकर में रखे थे. जेवरात के साथ ही ढाई लाख रुपए की नकदी भी लॉकर में जमा थी. विजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि जब उन्होंने बैंक वालों को साथ लेकर लॉकर खोला तो उसमें से जेवरात गायब थे, जबकि नकदी वहीं रखी हुई थी.
फिलहाल, पुलिस ने विजेंद्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी सुगन चौधरी के साथ ही आदर्श नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे. जहां ऑफिसर की मदद से लॉकर से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया. पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है.
(इनपुट- अशोक सिंह भाटी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें