
राजस्थान के पाली में शिकारियों के फंदे में फंसने से मादा पैंथर की मौत, वन विभाग पर फिर उठे सवाल
राजस्थान के पाली जिले में एक मादा पैंथर की मौत का मामला सामने आया है. मादा पैंथर के लिए शिकारियों ने फंदा लगाया था. जिसमें फंसने से उसकी मौत हो गई.

राजस्थान के पाली जिले में एक मादा पैंथर की मौत का मामला सामने आया है. मादा पैंथर के लिए शिकारियों ने फंदा लगाया था. जिसमें फंसने से उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदों में फंसकर पैंथर मौत का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि वनविभाग के पास ट्रैंकुलाइजर सिस्टम नहीं होने से उन्हें वक्त रहते बचाया नहीं जा सकता है. पिछले दो सालों में आधा दर्जन से ज्यादा पैंथर ट्रैंकुलाइजर के अभाव औऱ शिकारियों की ओर से लगाए गए फंदों से मौत का शिकार हुए हैं.
Also Read:
- कवर सहित युवक निगल गया 56 ब्लेड, फिर करने लगा खून की उल्टी, वीडियो में जानें कैसे बची जान | Watch video
- करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन हार्ट अटैक से हुआ, अस्पताल का बयान
- राजस्थान: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की वीरांगनाओं की मांगों पर सियासत, बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन; झड़प के बाद कई नेता हिरासत में
जब मादा पैंथर के फंदे में फंसने की सूचना वन विभाग के करणसिंह राजपुरोहित को दी गई. जिस वक्त वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो साथ ही मादा पैंथर के शव को बाहर निकाल कर देसूरी स्थित वनविभाग के रेस्क्यू सेंटर लाया गया. इस दौरान तहसीलदार कैलाश इनानिया पशु चिकित्सक नत्थाराम चौधरी की देखरेख में पोस्टमॉर्टम किया गया. इस दौरान पोस्टमॉर्टम के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.
(इनपुट-ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें