
4 दिन बाद भी मासूम के हत्यारों को नहीं पकड़ पाई पुलिस, आरोपी की सूचना देने वाले को 1 लाख का इनाम
हरियाणा के झज्जर में 4 दिन पहले हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले शख्स को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

हरियाणा के बहादुरगढ़ में 4 दिन पहले हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. मामला बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र की सुभाष नगर कॉलोनी का है. जहां 18 अप्रैल की रात को एक बच्चे की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने बच्चे का शव एक खाली प्लॉट में फेंक कर आग लगा दी गई थी।. 19 अप्रैल की सुबह छोटे बच्चे का शव खाली प्लाट में पड़ा मिला था.
Also Read:
पुलिस ने सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाले बच्चे के परिजनों समेत जहां-जहां बच्चा खेलने गया था. वहां के करीब 13 घरों के लोगों से पूछताछ की है. इतना ही नहीं पुलिस ने वारदात के आसपास की गलियों में 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. लेकिन वारदात के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस इस बारे में कुछ भी पता लगाने में नाकामयाब रही है कि आखिर 10 साल के बच्चे के साथ किसी की क्या दुश्मनी थी. किस ने उसकी हत्या की और वारदात को अंजाम दिया. यहां तक कि बच्चा कैसे खाली प्लॉट तक पहुंचा. इन सभी सवालों के जवाब तो वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकेंगे.
इसीलिए पुलिस ने छोटे बच्चे की निर्मम हत्या करने वाले अपराधी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने और उसकी पहचान गुप्त रखने की घोषणा की है. एसपी वसीम अकरम ने आम लोगों से भी अपने बच्चों का ध्यान रखने की अपील की है. ताकि बच्चों के प्रति हो रहे अपराध से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में घर से गुम हुए तीन बच्चों को पुलिस ने रातों-रात ढूंढ कर परिजनों तक पहुंचाने की सफलता भी हासिल की है. जल्द ही वे 10 साल के मासूम बच्चे मनीष उर्फ गोलू के हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लेंगे.
(इनपुट- संजीत खन्ना)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें