Top Recommended Stories

धौलपुर अदालत परिसर में चली गोली, युवक घायल, हमलावर को ढूंढने में जुटी पुलिस

धौलपुर के अदालत परिसर में गुरुवार को एक युवक ने गोली चला दी. जिसमें एक युवक घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस हमलावर को ढूंढने में जुटी है.

Published: April 28, 2022 8:07 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

धौलपुर अदालत परिसर में चली गोली, युवक घायल, हमलावर को ढूंढने में जुटी पुलिस

धौलपुर की स्थानीय अदालत परिसर में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस अदालत परिसर पहुंचे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ में हालात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. टोगस ने बताया कि जिस व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली चलायी गई थी. उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर हमलावर को चिन्हित कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है.

Also Read:

अधिकारी ने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. साथ ही वहां अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ अदालत परिसर का दौरा कर स्थान चि‌न्हित किए गए हैं. जहां अवरोधक लगाकर पुलिस तैनात की जाएगी.

पुलिस के अनुसार, धौलपुर अदालत परिसर में बृहस्पतिवार को सामान्य कामकाज के दौरान एक अज्ञात हमलावर ने देसी तमंचे से चाय की दुकान के पास खड़े एक व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली चलाई. हालांकि, गोली वहां बैठे एक अन्य युवक कमल सिंह को लगी. घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहा.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 8:07 PM IST