
Rajasthan budget 2022 LIVE: सीएम अशोक गहलोत ने बजट में किया बड़ा ऐलान-50 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली, जानें खास बातें
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्य का बजट पेश कर रहे हैं. बजट में सीएम ने बड़ा ऐलान किया है, जिसमें 50 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. जानें राजस्थान के बजट की खास बातें....

Rajasthan Budget 2022 LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज वित्तीय वर्ष 2022-23 विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश कर रहे हैं. आज के इस बजट से राजस्थान की जनता ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. इस बार राजस्थान में पहली दफा कृषि बजट अलग से पेश किया जा रहा है. सीएम गहलोत ने अलग से कृषि बजट की घोषणा पिछले बजट में की थी. कृषि बजट अलग से आने के कारण राजस्थान के किसानों में खुशी की लहर है. खास बात ये है कि राजस्थान का बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार की ओर से सभी 200 विधायकों को बजट की प्रति के साथ ऐपल आईफोन 13 दिया जाएगा. पिछले वर्ष बजट पेश करने के बाद विधायकों को ऐपल के I-PAD दिए गए थे. वहीं उससे पहले के बजट में विधायकों को लैपटॉप दिए गए थे.
Also Read:
जानिए बजट की खास बातें….
बजट भाषण की शुरुआत सीएम गहलोत ने शायरी करते हुए कहा कि ”ना पूछो मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारूंगा हौसला उम्रभर, ये मैंने किसी से नहीं, खुद से वादा किया है.”
सीएम गहलोत ने बिजली को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि 50 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये और इससे ऊपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ दिया जायेगा. इस पर 4000 करोड़ का खर्च होगा.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ राशि से बनेंगी सड़कें. यह राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है. मुख्यमंत्री की घोषणा पर विधायकों ने काफी देर तक मेज थपथपाई.
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बजट में खास घोषणा. प्रदेश में अल्पसंख्यक बालक बालिकाओं के लिये 7 छात्रावास बनाए जाएंगे. प्रदेश के मदरसों में बनाये जायेंगे स्मार्ट क्लास रूम. पहले चरण में करीब 500 मदरसों को बनाया जाएगा स्मार्ट मदरसा.
100 करोड़ की लागत से ईडब्ल्यूएस विकास कोष के गठन की घोषणा. पर्यटन को राजस्थान मजबूत करने के लिए 1000 करोड़ की घोषणा. मार्केटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों पर दिया जाएगा ध्यान.
सीआईएसएफ की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की जायेगी. राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में 2000 कर्मियों की भर्ती होगी.
सीएम ने बजट में सीकर के लिए बड़ी घोषणा करते हुये कहा कि जिला अस्पताल में 100 बेड का अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधायें उपलब्ध करायी जायगी. वहीं पाटोदा में सीएचसी की घोषणा की गई है.
18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा. कोरोना काल में शिक्षा में हुए नुकसान के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जायेगा.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें