Top Recommended Stories

नीलाम होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'बुलडोजर', खरीदना चाहते हैं जानिए कितनी चुकानी होगी रकम

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुलडोजर नीलाम होने जा रहे हैं. अगर आप भी इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़िए. बता दें कि इन दिनों देश में बुलडोजर को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है.

Updated: April 29, 2022 5:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

नीलाम होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'बुलडोजर', खरीदना चाहते हैं जानिए कितनी चुकानी होगी रकम

देश में चल रही बुलडोजर सियासत के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ‘बुलडोजर’ नीलाम करने जा रहे हैं. एक तरफ़ जहां यूपी, एमपी और दिल्ली में बुलडोजर के ज़रिए राजनीति की जा रही है. वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो बुलडोजर नीलाम होने जा रहे हैं. ये बुल्डोजर असल नहीं हैं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले वो गिफ्ट हैं, जो ऑनलाइन नीलामी के लिए बनायी गई वेबसाइट पर रखे गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले गिफ़्ट्स की नीलामी के लिए राजस्थान फ़ाउंडेशन की ओर से https://rajcmmementos.com वेबसाइट्स बनाई गयी है. यहां पर जाकर कोई भी नीलामी में रखे गए गिफ्ट को देख सकता है. ऑनलाइन पेमेंट करके इन्हें खरीदा जा सकता है.

Also Read:

इनकी कीमत 11000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक रखी गयी है. इन गिफ़्ट्स की नीलामी में गहलोत को गिफ्ट में मिले दो बुलडोजर के मॉडल को भी रखा गया है. दोनों बुलडोजर मॉडल की बेस प्राइस एक लाख रुपए रखी गई है. बुलडोजर के अलावा भगवान की मूर्तियां और फोटो, गांधीजी के मोमेंटो, तलवारें सहित कई तरह के गिफ्ट नीलामी में रखे गए हैं. गिफ्ट की बिक्री का पैसा मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा होगा. गहलोत इससे पहले भी उन्हें मिले गिफ्ट की नीलामी करते रहे हैं. इस बार 250 से ज्यादा गिफ्ट ऑनलाइन नीलामी में रखे हैं.

50 गिफ्ट की कीमत एक-एक लाख रुपए रखी गई है. इनमें बुलडोजर, राजस्थान हाईकोर्ट, गणेशजी, लक्ष्मीजी की प्लेक, महात्मा गांधी का बुत, गोल्डन गणेशजी के मोमेंटो शामिल हैं. गणेशजी, हनुमानजी, लक्ष्मी, सरस्वती के साथ अलग-अलग प्लेक और फोटो फ्रेम भी इसमें शामिल हैं. नीलामी में चरखे के मॉडल की बेस प्राइस 5000 से 50 हजार रुपए तक रखी गई है. ससंद भवन के मॉडल की बेस प्राइस 50 हजार रखी गई है. राजीव गांधी की फोटो का मोमेंटो, चांदी की कटौरी का बेस प्राइस भी 50 हजार है. सोने की मूठ वाली तलवार भी नीलामी में 50 हजार में रखी है. सोने की कुल्हाड़ी, गदा, महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर की फोटो वाला मोमेंटो भी इसी कीमत में नीलामी के लिए रखे हैं.

(इनपुट- सुशांत)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 5:31 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 5:34 PM IST