
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Rajasthan, diesel-petrol price, Jaipur, congress, News: देशभर में बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमतों के बीच आज राजस्थान में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जयपुर में आज शनिवार को पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता हाथों में विरोधी पोस्टर-बैनर लिए हुए नजर आ रहे हैं.
बता कि लगातार 13 वें दिन राज्य में डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजस्थान में शनिवार को शनिवार को पेट्रोल 97.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.44 रुपए का भाव हो गया है. बीते 13 दिनों में राजस्थान में पेट्रोल पर 4.21 रुपए और डीजल पर 4.47 रुपए बढ़ गए हैं.
Rajasthan: Members of Congress party stage protest against surging fuel prices; Visuals from outside party office in Jaipur pic.twitter.com/EWJFxt6sg9
— ANI (@ANI) February 20, 2021
दरअसल, राजस्थान ऐसा राज्य है, जहां देश में सबसे अधिक वैट लगता है. राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट वसूला जा रहा है. कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने 2 प्रतिशत वैट कम किया था, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में पेट्रोल पर 12 और डीजल पर 10 प्रतिशत वैट बढ़ाया, जिसमें यह 2 फीसदी की कटौती की गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें