Rajasthan Election Results: केशोरायपाटन, बूंदी, पिपलदा, सांगोद, उत्तर कोटा, दक्षिणी कोटा, लाडपुरा और रामगंज मंडी में वोटों की गिनती जारी है. केशोरायपाटन में बाबू लाल वर्मा सिटिंग एमएलए हैं. साल 2013 में उन्होंने कांग्रेस के चुन्नी लाल उर्फ सीएल प्रेमी बैरवा को हराया था. इस साल कांग्रेस के राकेश बोयत के खिलाफ भाजपा की ओर से चंद्रकांता मेघवाल हैं. Also Read - Rajasthan: Jaipur में 26 फीट लंबी सुरंग खोदकर चांदी की चोरी, मास्टर माइंड सर्राफा व्यापारी समेत 4 अरेस्ट
Also Read - डॉक्टर ने घर में सूटकेस में भरकर ज़मीन में दबाई चांदी, फिर भी चोर सुरंग बनाकर कर ले गए चोरी, चौंकाने वाला है मामला
बूंदी में BJP के अशोक डागरा और कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. साल 2013 में BJP के अशोक डोगरा ने INC की ममता शर्मा को हराया था. Also Read - Helicopter Reporter: हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाया दूल्हा, पर रिपोर्टर के अंदाज़-ए-बयां ने लूटी महफिल, देखें मस्त Video
Rajasthan Assembly Election Results 2018: राजस्थान में काउंटिंग के लिए लगाए गए 20,000 सरकारी कर्मचारी
पिपलदा सीट से BJP के विद्या शंकर नंदवाना खड़े हैं, जिन्होंने NPP के रामगोपाल बैरवा को हराया. सांगोद से BJP के हीरालाल नागर खड़े हैं, जिन्होंने साल 2013 में INC के भारत सिंह कुंदनपुर को हराया था.
उत्तरी कोटा में BJP के प्रहलाद गुंजाल सिटिंग MLA हैं. उन्होंने INC के शांति कुमार धारीवाल को साल 2013 में हराया था. इस साल BJP ने प्रहलाद गुंजाल को कांग्रेस के शांति कुमार धारीवाल के खिलाफ ही खड़ा किया है.