राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया पुराना वीडियो, अटकलों का बाजार गर्म

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर चार माह पुराने एक कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया. इससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया.

Published: February 4, 2023 11:01 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Mangal Yadav

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया पुराना वीडियो, अटकलों का बाजार गर्म

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर चार माह पुराने एक कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया. इससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया. उनके ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर शुक्रवार को पोस्ट किया गया वीडियो लगभग चार महीने पहले हैदराबाद में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक का है. वीडियो फुटेज में वह कहती हैं, कभी-कभी लोग मजाक करते हैं. वे मुझसे कहते हैं कि वसुंधरा राजे हमेशा भगवान पर निर्भर रहती हैं. मैं कहती हूं हां, मुझे भगवान पर भरोसा है.

Also Read:

कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आगे कहते हैं, भले ही आप दौड़ते रहें और काम करते रहें, काम कभी भी पांच साल में पूरा नहीं होता है. लोग मुझसे पूछते हैं कि आप इतना क्यों करती हैं, आपको आराम से जाना चाहिए. मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को कम से कम 5 से 10 साल काम करने के लिए दो. पांच साल कम होता है, यदि आप बहुत जल्द भी करेंगे, तो भी काम पूरा नहीं कर सकते.

हम सारा घर सजाकर छोड़ देते हैं. फिर कांग्रेस आती है. उसे मजा आता है. हमने जो भी काम किया है, फीता काटने का काम कांग्रेस करती है. गौरतलब है कि राज्य के चुनावी वर्ष में प्रवेश करते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वसुंधरा राजे खुद को मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में प्रस्तुत कर रही हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2023 11:01 AM IST