
राजस्थान में 21 IAS, 56 IPS और 28 IFS अफसरों के हुए ट्रांसफर, देखें लिस्ट
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है

जयपुर: राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात तीन जिला कलेक्टर समेत 21 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 56 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और 28 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
Also Read:
- मध्य प्रदेश और ओडिशा की जीडीपी 6 सालों में 2021-22 तक दोगुनी हुई, ये राज्य है टॉप पर
- राजस्थान : BJP ने राजेंद्र राठौड़ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया, अशोक गहलोत सरकार को घेरने के लिए बनाई रणनीति
- आयुर्वेद की मदद से नशा मुक्त भारत बनाने का काम कर रहे हैं राजस्थान के Salim Diwan, गांव-गांव पहुंचा रहे मदद
कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुधांश पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में नियुक्ति दी गई है. वहीं नवीन महाजन, मुग्धा सिन्हा, मंजू राजपाल, आशुतोष ए टी पेडणेकर सहित अन्य के विभाग बदले गए हैं.
इसके साथ ही चूरू, बांरा और झालावाड़ के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को बदला गया है.
इसी प्रकार पुलिस महकमें के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण नीना सिंह, गोविंद गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नर्जरी, हवा सिंह और एस सेंगाथिर, उदयपुर, भरतपुर, बांरा, जोधपुर ग्रामीण, अजमेर, पाली, भीलवाडा, डूंगरपुर, झुंझुनूं चूरू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ और दौसा के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है. इसमें 3 कलेक्टर, 5 रेंज आईजी और 14 जिलों के एसपी शामिल हैं.
चूरू और बारां में कलेक्टर और एसपी दोनों ही एक साथ बदल दिए गए हैं.
28 आईएफएस अफसरों के ट्रांसफसर की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
आदेशानुसार 28 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को भी बदला गया है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सोमवार रात को करीब डेढ़ बजे इन तबादलों की सूची तैयारी की है. अशोक गहलोत सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें