
Rajasthan News: नाईट कर्फ्यू होगा खत्म, बैंड-बाजा-बारात को मिली इजाजत, खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, जानिए
राजस्थान सरकार ने कोरोना के संक्रमण में कमी आने के साथ ही बड़ा फैसला सुनाया है. राज्य में कल से कर्फ्यू होगा खत्म, शादी में बैंड-बाजा-बारात को भी मिली इजाजत, इसके साथ ही खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, जानिए पूरी खबर...

Rajasthan News: कोरोना के घटते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने कई पाबंदियों में अब ढील दे दी है. कल यानी 5 फरवरी से नाइट कर्फ्यू हटया जाएगा. वहीं शादियों में बैंड-बाजा-बारात की भी अब इजाजत होगी और अब श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ कर सकेंगे. राजस्थान सरकार ने लोगों को हो रही परेशानियों और कोविड के मामलों में कमी दर्ज होने के बाद ये फैसला किया है. हालांकि,राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अभी कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी. राजस्थान सरकार का यह आदेश पांच फरवरी से लागू हो जाएगा.
Also Read:
- Corona Alert: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भारत सरकार अलर्ट, क्या भारत में 2023 में फिर लग सकता है लॉकडाउन? | Watch Video
- इस राज्य में अगले साल से 500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, जानें क्या है सरकार का फैसला
- दिल्ली के श्रद्धा केस से सीखकर जयपुर में किया कांड: युवक ने महिला को मारा, शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंका
राजस्थान के गृह विभाग की ओर से आज जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक या अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. हालांकि, लोगों को इसकी जानकारी भी www.covidinfo.rajasthan.gov.in या 181 पर प्रशासन को देनी होगी. वहीं विवाह समारोह में अब बैंड-बाजा वालों को भी इजाजत होगी और इन्हें 250 की तय संख्या से अलग रखा गया है.
Rajasthan govt lifts the night curfew across the state with effect from 5th February. A maximum of 250 people allowed at wedding ceremonies (excluding the band). Religious places allowed to open for devotees. #COVID19 pic.twitter.com/ENhPkmHClO
— ANI (@ANI) February 4, 2022
कल से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल
नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि अब पहले की ही तरह राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है. पूजा के दौरान फूल-माला, चादर के साथ अन्य पूजा सामग्री ले जाने की भी इजाजत दे दी गई है.
राज्य गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कार्यक्रम आयोजित होंगे तो कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, डबल डोज वैक्सिनेशन, मास्क, सेनेटाइजेशन जैसी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें