Rajasthan News: नाईट कर्फ्यू होगा खत्म, बैंड-बाजा-बारात को मिली इजाजत, खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, जानिए

राजस्थान सरकार ने कोरोना के संक्रमण में कमी आने के साथ ही बड़ा फैसला सुनाया है. राज्य में कल से कर्फ्यू होगा खत्म, शादी में बैंड-बाजा-बारात को भी मिली इजाजत, इसके साथ ही खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, जानिए पूरी खबर...

Published: February 4, 2022 1:31 PM IST

By Kajal Kumari

Rajasthan Latest Guidelines
Rajasthan Latest Guidelines

Rajasthan News: कोरोना के घटते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने कई पाबंदियों में अब ढील दे दी है. कल यानी 5 फरवरी से  नाइट कर्फ्यू हटया जाएगा. वहीं शादियों में बैंड-बाजा-बारात की भी अब इजाजत होगी और अब श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ कर सकेंगे. राजस्थान सरकार ने लोगों को हो रही परेशानियों और कोविड के मामलों में कमी दर्ज होने के बाद ये फैसला किया है. हालांकि,राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अभी कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी. राजस्थान सरकार का यह आदेश पांच फरवरी से लागू हो जाएगा.

Also Read:

राजस्थान के गृह विभाग की ओर से आज जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक या अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. हालांकि, लोगों को इसकी जानकारी भी www.covidinfo.rajasthan.gov.in या 181 पर प्रशासन को देनी होगी. वहीं विवाह समारोह में अब बैंड-बाजा वालों को भी इजाजत होगी और इन्हें 250 की तय संख्या से अलग रखा गया है.

कल से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल 

नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि अब पहले की ही तरह राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है. पूजा के दौरान फूल-माला, चादर के साथ अन्य पूजा सामग्री ले जाने की भी इजाजत दे दी गई है.

राज्य गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश  में कहा गया है कि अगर कार्यक्रम आयोजित होंगे तो कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, डबल डोज वैक्सिनेशन, मास्क, सेनेटाइजेशन जैसी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 1:31 PM IST