Top Recommended Stories

Rajasthan Hindi News: सतीश पूनिया पर हमले के विरोध में भाजपा का धरना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

Rajasthan Hindi News: विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सचेतक जोगेश्वर गर्ग समेत करीब 67 विधायकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया.

Published: February 9, 2022 8:21 AM IST

By India.com Hindi News Desk

BJP

Rajasthan Hindi News: भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने बीते मंगलवार को जयपुर में महात्मा गांधी सर्कल में धरना दिया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर पथराव करने के विरोध में धरना दिया. उन्होंने आरईईटी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सचेतक जोगेश्वर गर्ग समेत करीब 67 विधायकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया. कटारिया, पूनिया और राठौड़ ने भाजपा विधायकों के धरने को संबोधित किया.

Also Read:

आरईईटी पेपर मामला भी उठा

इस अवसर पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आरईईटी पेपर लीक मामला ना केवल राज्य के 16 लाख उम्मीदवारों का है, बल्कि यह राज्य के करोड़ों लोगों से जुड़ा मामला भी है. भाजपा पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, ताकि पूरे मेगा घोटाले का पदार्फाश हो सके.

कटारिया ने कहा कि आरईईटी परीक्षा से 1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इसलिए भाजपा इस मुद्दे को 9 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में उठाएगी. इसका कारण यह है कि पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि पेपर चोरी करने की साजिश रची गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने लोगों को नौकरी दिलाने का रास्ता खोज लिया है. (एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 8:21 AM IST