
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Rajasthan Hindi News: राजस्थान में धौलपुर के बारी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मालिंगा (Girraj Singh Malinga) के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग में कार्यरत अधिकारी पर कथित तौर पर हमला किया और उन्हें जातिवादी गालियां दीं. बीते मंगलवार को दर्ज हुई एफआई के मुताबिक हर्षादिप्ती (27) बारी में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) में असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) पद पर कार्यरत हैं. सोमवार दोपहर करीब 12:20 बजे वो एक मीटिंग में थे कि तभी विधायक 5-6 लोगों के साथ कमरे में घुस आए.
दलित समाज से आने वाले हर्षादिप्ती ने कहा, ‘विधायक के कमरे में दाखिल होते ही हम खड़े हो गए और नमस्ते कहकर उनका स्वागत किया. हमनें उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए कहा, मगर उन्होंने इसे मुझपर ही दे मारा.’ उन्होंने विधायक पर जातिवादी गालियां देने का भी आरोप लगाया. शिकायत के मुताबिक विधायक कथित तौर पर ठाकुर बहुल गांव से ट्रांसफॉर्मर हटाए जाने नाराज हो गए थे.
हर्षादिप्ती ने बताया, ‘मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की मगर वो लगातार मुझे गालियां देते रहे, और उनके साथ आए पांच-छह लोगों ने मुझे छड़ी से मारना शुरू कर दिया. मैंने उनसे अपील की कि मैं उनकी बेटे की उम्र का हूं…मगर पीली शर्ट पहने एक शख्स ने बंदूक की नली मेरे माथे पर रख दी और इससे बाद सभी वहां से चले गए.’
Rajasthan | An FIR has been registered against Congress MLA from Bari in Dholpur, Girraj Singh Malinga and others on Tuesday for allegedly thrashing officials of the electricity department, police said.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2022
पीड़ित ने दावा किया कि विधायक दोबारा लौटे और मुझे पीटा. उनके साथ समीर खान (जिसे वार्ड नंबर 2 का पार्षद बताया जाता है) नाम का एक शख्स भी था, जिसमें मुझे क्रिकेट बैट से पीटा और जातिसूचक गालियां दीं. विधायक ने अपना जूता मेरे मुंह पर दे मारा जबकि एक अन्य शख्स ने मेरी दाढ़ी पकड़ ली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें