
Rajasthan Nagar Nigam Election Result Updates: राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी पीछे छूटी
कांग्रेस ने अब तक के नतीजों में बीजेपी को पीछे छोड़ा हुआ है.

Rajasthan Nagar Nigam Election Result Updates: राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव की मतगणना हो रही है. इस चुनाव में कांग्रेस (Congress Leading in Rajasthan Nagar Nigam Elections) बढ़त बनाये हुए है. कांग्रेस ने अब तक के नतीजों में बीजेपी (BJP) को पीछे छोड़ा हुआ है. राज्य में 90 स्थानीय निकायों के 3035 वार्डों में से 994 वार्डों के घोषित परिणामों में कांग्रेस (Congress) ने 398 वार्डों में जीत दर्ज की है.
Also Read:
- राहुल गांधी को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राज्यों में प्रदर्शन की तैयारी; संसद भवन से मार्च करेंगे पार्टी नेता
- राहुल गांधी को सजा पर तेजस्वी यादव ने कहा- देश में अघोषित आपातकाल, जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसे फंसाया जाएगा
- राहुल गांधी को सजा: फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देगी कांग्रेस, कहा- हम सच बोलते रहेंगे
वहीं, भाजपा (Bhartiya Janta Party) ने 333 वार्डों में, 14 पर राकांपा और 12 पर आरएलपी (RLP) ने जीत हासिल की है. माकपा और बसपा (Bahujan Samaj Party) ने एक-एक सीट पर और 235 सीटों पर निर्दलीय सदस्यों ने जीत दर्ज की है. राज्य के 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था.
आज नगर निगम की इन सीटों के लिए मतगणना हो रही है. इनमें अब तक कांग्रेस बाजी मारते दिख रही है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. ये चुनाव भी कांग्रेस के लिए एक तरह से चुनौती थी. क्योंकि वह सत्ता में है और उस पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था. फिलहाल कांग्रेस इसमें कामयाब होते दिख रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें