Top Recommended Stories

Rajasthan Marriage Guidelines: राजस्थान की शादियों में गेस्ट की संख्या को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानें अपडेट

Rajasthan Marriage Guidelines: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने गुरुवार को दिशा निर्देश जारी कर शहरों और गांवों में शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से बढाकर 100 कर दी है.

Published: January 20, 2022 10:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Rajasthan Latest Guidelines
Rajasthan Latest Guidelines

Rajasthan Marriage Guidelines: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने गुरुवार को दिशा निर्देश जारी कर शहरों और गांवों में शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से बढाकर 100 कर दी है. शादी समारोह 100 लोगो की सीमा में बैंड बाजे वालों को अलग रखा गया है. ये दिशानिर्देश 24 जनवरी से लागू होंगे.गांवों में शादी समारोह में मेहमानों की संख्या पहले से ही 100 थी. गृह विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार शनिवार रात 11 बजे से सोमवार 5 बजे तक का वीकेंड कर्फ्यू केवल शहरी क्षेत्रों में ही लागू होगा. शहरी सीमा के बाहर इस कर्फ्यू से छूट रहेगी. विभाग ने होटल एसोशिएशन और होटल संचालकों को कोरोना के कारण होटल या मैरिज गार्डन की बुकिंग रद्द करवाने या तिथि आगे बढाने पर जमा पैसा वापस करने का निर्देश दिया.

दिशा निर्देशों के अनुसार एक फरवरी से सभी बाजार संगठनों, सरकारी कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपने यहां काम करने वालों को टीके की दूसरी खुराक लगाने की सूचना सार्वजनिक रूप से बोर्ड पर लगानी होगी. जिन कार्यालयों, बाजार संगठन और प्रतिष्ठान यह सूचना चस्पा नहीं कर पायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी.

You may like to read

उधर, राजस्थान में बीते 24 घंटे को कोरोना संक्रमण के 14,079 नये मामले सामने आए, जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 14,079 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में राजधानी जयपुर में 2919, अलवर में 1410, जोधपुर में 851, भरतपुर में 841, उदयपुर में 810, कोटा में 716, अजमेर में 570 और चित्तौड़गढ़ में 512 संक्रमित शामिल हैं.

आंकड़ों के अनुसार, आज राज्य में 10,528 लोग संक्रमण से मुक्त हुए. इस समय राज्य में 78,099 वायरस संक्रमित एक्टिव हैं. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है. जिनमें बीकानेर, जयपुर, कोटा में दो-दो, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद में एक-एक मरीज की मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 9044 लोगों की मौत हुई है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Rajasthan की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.