
Rajasthan Nikay Chunav 2021 Updates: राजस्थान में पार्षद बनने के लिए 9930 उम्मीदवार मैदान में, जानें कब होनी है वोटिंग
Rajasthan Nikay Chunav 2021 Updates: राजस्थान के 90 निकायों में पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव में 9930 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Rajasthan Nikay Chunav 2021 Updates: राजस्थान के 90 निकायों में पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव में 9930 उम्मीदवार मैदान में हैं. मालूम हो कि राजस्थान में 28 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.
Also Read:
उन्होंने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 2341 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. वहीं, 50 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं. इन सभी निकायों में 28 जनवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को होगी.
इन निकायों में 30 लाख से अधिक मतदाता हैं, जबकि 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इन निकायों में अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना एक फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि मतदान 7 फरवरी को होगा.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें