Top Recommended Stories

रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी से पेंशन लूट ले गया बदमाश, पुलिस ने 3 घंटे में ही खोज निकाला

राजस्थान पुलिस ने अजमेर जिले में एक बुजुर्ग से हुई लूट का मात्र 3 घंटे में खुलास कर दिया. खुलासे के साथ ही पुलिस ने लूट के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Published: April 29, 2022 8:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी से पेंशन लूट ले गया बदमाश, पुलिस ने 3 घंटे में ही खोज निकाला

राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस ने मात्र 3 घंटे में ही लूट का खुलासा कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने लूट के खुलासे के साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से आरोपी रामदीन ने पेंशन की रकम को लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने मात्र 3 घंटों के अंदर ही उसे पकड़ लिया. मामला अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने सुलझाया.

Also Read:

लूट की वारदात का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर ने बताया कि जॉन्स गंज निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी रामदीन ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कर्मचारी रामदीन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वह अलवर गेट एसबीआई बैंक से ₹25000 पेंशन लेकर निकाल कर लाए थे. इसी दौरान कान्वेंट स्कूल के पास उनके बैग को अज्ञात बदमाश ने लूट लिया. बैग लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गया.

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना तंत्र को मजबूत किया. पुलिस ने मात्र 3 घंटे के भीतर रेलवे के ही नशेड़ी कर्मचारी बृजेश को गिरफ्तार किया. जो आदतन इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहता है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में रखा गया है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी से 25 हजार की रकम बरामद करने के साथ ही बैग और पासबुक भी बरामद की गई है.

(इनपुट- ब्यूरो)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 8:10 PM IST