
पुलिस ने दो हफ्ते पहले हुई लूट का किया खुलासा, मुख्य आरोपी पर रखा 50 हजार का इनाम
राजस्थान पुलिस ने दो हफ्ते पहले हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि 7 लोगों ने 14 अप्रैल की रात को प्रतापगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

राजस्थान पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में पिछले पखवाड़े में हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में कुल तीन आरोपियों को पकड़ा है. जिनमें से दो नाबालिग हैं. पुलिस के मुताबिक इस वारदात को कुल 7 लोगों ने अंजाम दिया था. मालूम हो कि प्रतापगढ़ जिले के मोतीपुरा गांव में 14 अप्रैल की रात को इन आरोपियों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपियों ने उनके घर से लाखों के गहने लूट लिए थे.
जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट की गुत्थी को सुलझा लिया. हालांकि, लूट का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा है.
Also Read:
- राजस्थान में सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर
- राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस, केंद्रीय मंत्री ने दायर किया है केस
पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़ित शोभालाल ने बताया कि 14 अप्रैल की रात को वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे. इसी बीच छह लोग उनके घर में घुस आए. इन लोगों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया. बाद में ये लोग घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट कर ले गए. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उनसे लाखों रुपये के सोने के जेवरात लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को सफलता भी मिली और लूट की वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले गैंग के शातिर अपराधी नानालाल उर्फ दिलीप, राहुल, राजू, देवीलाल और उनके दो नाबालिग साथियों को वारदात में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने वारदात में शामिल देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो नाबालिगों को भी डिटेन कर लिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
पहले रेकी करते, फिर वारदात को देते अंजाम
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे. एक बार जगह तय हो जाने पर वे लोग रात को भी वहां रेकी करते थे. फिर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने खुलासा किया है कि वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले भी आरोपियों ने रेकी की थी. पुलिस ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी नानालाल मोग्या ने गांव के ही देवीलाल को भी वारदात में शामिल कर लिया. बाद में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 14 अप्रैल को देवीलाल को गांव में आगे भेजा गया. फिर दूसरे आरोपी रात में घर में घुसे और परिवार के सदस्यों के मुंह में कपड़ा बांधकर उन्हें पलंग से बांधकर घर से सामान लूट ले गए. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है.
(इनपुट-शैलेन्द्र यादव)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें