Top Recommended Stories

बसपा ने कांग्रेस में शामिल होने वाले 6 विधायकों को जारी किया व्हिप, गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाईं

राजस्थान: सियासी मुश्किलों के बीच मायावती ने बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है.

Published: July 26, 2020 10:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Mayawati, bjp, up assembly election, BSP

नई दिल्ली: राजस्थान में चल रही सियासी मुश्किलों के बीच मायावती ने बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों को व्हिप जारी कर रही है. इससे अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने 6 विधायकों को व्हिप जारी किया है. बसपा के इस कदम से राजस्थान की गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सरकार पर पहले से ही संकट बना हुआ है.

Also Read:

बसपा ने छ विधायक आर गुढ़ा, लखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार, वाजिब अली को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि विधायक इस तरह किसी पार्टी में अपना विलय नहीं कर सकते हैं. बता दें कि ये बसपा विधायक पिछले साल सितम्बर में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा था कि सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय हुआ और इन्हें इसका पत्र भी मिल चुका है. इसमें अब कोई कानूनी अड़चन नहीं है. जबकि मायावती ने तब इसकी चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. मायावती ने इस कदम से कांग्रेस को मुश्किल हो सकती है. मायावती इससे पहले भी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साध चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 26, 2020 10:59 PM IST