
बसपा ने कांग्रेस में शामिल होने वाले 6 विधायकों को जारी किया व्हिप, गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाईं
राजस्थान: सियासी मुश्किलों के बीच मायावती ने बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है.

नई दिल्ली: राजस्थान में चल रही सियासी मुश्किलों के बीच मायावती ने बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों को व्हिप जारी कर रही है. इससे अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने 6 विधायकों को व्हिप जारी किया है. बसपा के इस कदम से राजस्थान की गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सरकार पर पहले से ही संकट बना हुआ है.
Also Read:
- कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे
- राहुल गांधी को बंगला खाली करने से पहले एनओसी लेनी होगी, अफसरों ने बताई वजह
- Rajasthan News: BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संभाला कार्यभार, कार्यकर्ताओं से बोले, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें
बसपा ने छ विधायक आर गुढ़ा, लखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार, वाजिब अली को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि विधायक इस तरह किसी पार्टी में अपना विलय नहीं कर सकते हैं. बता दें कि ये बसपा विधायक पिछले साल सितम्बर में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
BSP issues whip to its 6 MLAs- R Gudha, Lakhan Singh, Deep Chand, JS Awana, Sandeep Kumar & Wajib Ali, who are elected to Rajasthan Assembly, directing them to vote against Congress in any “No Confidence Motion” or any proceedings to be held during Rajasthan Assembly Session. pic.twitter.com/wvbnZWslVQ
— ANI (@ANI) July 26, 2020
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा था कि सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय हुआ और इन्हें इसका पत्र भी मिल चुका है. इसमें अब कोई कानूनी अड़चन नहीं है. जबकि मायावती ने तब इसकी चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. मायावती ने इस कदम से कांग्रेस को मुश्किल हो सकती है. मायावती इससे पहले भी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साध चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें