
Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक को भेजा नोटिस, लिखित में माफी और एक रुपये की मांग की
पायलट ने इस आरोप को 'आधारहीन व अफसोसजनक' बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा कि विधायक से यह बयान दिलवाया गया है.

जयपुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उन पर भाजपा में जाने के लिए धन की पेशकश करने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से एक रुपये और लिखित माफी की मांग की है. पायलट ने अपने वकील के जरिये मलिंगा को सात दिन के भीतर प्रेस में लिखित मांफी मांगने का एक कानूनी नोटिस भेजा है.
Also Read:
- Rajasthan: जयपुर में 2.31 करोड़ कैश और एक किलो सोना मिलने के मामले में संयुक्त निदेशक हिरासत में, सामने आया ये CCTV
- सिंगर भावना शर्मा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 8 अलग-अलग भाषाओं में गाया 'घोड़े पे सवार' सॉन्ग
- एयरफोर्स ने MiG-21 लड़ाकू विमानों की उड़ानों पर लगाई रोक, राजस्थान में हुए Crash के बाद बड़ा कदम
नोटिस में कहा गया है,’‘हमारे मुवक्विल पर झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाने के लिए इस नोटिस की प्राप्ति के सात दिन में हमारे मुवक्किल को राशि एक रूपया चुकाने और प्रेस के समक्ष लिखित माफी मांगने की मांग करते हैं.’ नोटिस के अनुसार यदि मंलिगा लिखित माफी नहीं मांगते हैं और राशि नहीं चुकाते हैं तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Sachin Pilot, through his counsel, serves legal notice to Congress MLA Girraj Singh who alleged that Pilot offered him Rs 35 Cr to cross vote in Rajya Sabha polls. Notice demands a sum of Re 1 & written apology before Press for issuing “false & frivolous allegation” within 7 days pic.twitter.com/HTO3rJDpDl
— ANI (@ANI) July 22, 2020
मलिंगा ने सोमवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी और इसके लिए धन की पेशकश भी की थी.
पायलट ने इस आरोप को ‘आधारहीन व अफसोसजनक’ बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा कि विधायक से यह बयान दिलवाया गया है और वह उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस गहलोत सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में पायलट को उनके पदों से हटा चुकी है.
वहीं, गहलोत खेमे के विधायकों के साथ यहां के एक होटल में रुके मलिंगा ने कहा है कि उन्हें नोटिस नहीं मिला है और उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें