
Rajasthan Schools Reopen Update: शिक्षामंत्री डोटासरा ने कहा-ये बस अफवाह है, 5 सितंबर से नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
Rajasthan Schools Reopen Update: राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि 5 सितंबर से नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, ये बस अफवाह है.

Rajasthan Schools Reopen Update: राजस्थान में 5 सितंबर से प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि ये महज अफवाह है और इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए. एक दैनिक अखबार से बातचीत में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि 5 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोलने के मुद्दे पर अभी तक कोई बात ही नहीं हुई. लेकिन, कुछ स्कूल संचालक सिर्फ बवाल खड़ा करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, जबकि हकीकत में ऐसी कोई तैयारी नहीं है. प्राइमरी स्कूलों को 5 सितंबर से नहीं खोला जा रहा है.
Also Read:
- Schools Reopen: महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री का ऐलान-राज्य में कोविड गाइडलाइंस के साथ 15 जून से खुलेंगे स्कूल
- Kerala Lockdown-Unlock: पूरी तरह से अनलॉक हुआ केरल, 100% खुल गए स्कूल-थिएटर-मॉल-रेस्टोरेंट, सबकुछ
- Video: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटसारा बोले- महाराणा प्रताप-अकबर की लड़ाई सत्ता संघर्ष के लिए थी...
दैनिक अखबार की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालक जयपुर में इकट्ठा हुए थे. जहां 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था और इस धरने से 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करने पहुंचा था.
निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया में अपनी मांगों पर सहमति की बात कही थी और उन्होंने बताया था कि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खोलने के बाद 5 सितंबर से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा. लेकिन, अब खुद शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल संचालकों की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और इस खबर को महज अफवाह बताया है.
राज्य में प्राइमरी स्कूलों को खोले जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सबसे पहले चिकित्सा विभाग के सुझाव लिए जाएंगे और फिर मुख्यमंत्री स्तर पर चर्चा की जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारियों द्वारा गलत तथ्य फैलाए जा रहे हैं. मेरी उनसे इस विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई है.
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि कुछ स्कूल संचालक लोगों की भीड़ इकट्ठा कर नेतागिरी करने में लगे हैं, जो जनता को भ्रमित करने के लिए अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं और मैं ऐसे झूठे लोगों से मैभविष्य में कभी नहीं मिलूंगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें