
अपनी ही छात्रा को भगा ले गया शिक्षक, एक महीने पहले लगा था इसी छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, सस्पेंड हुआ था शिक्षक
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक शिक्षक द्वारा अपनी ही छात्रा को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. खास बात ये है कि शिक्षक पर एक महीना पहले ही इसी छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था.

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक शिक्षक द्वारा अपनी ही छात्रा को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. खास बात ये है कि शिक्षक के खिलाफ छात्रा ने एक महीने पहले ही छेड़छाड़ की शिकायत की थी. जिसके बाद 22 मार्च को विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था. फिलहाल, शिक्षक के खिलाफ छात्रा के पिता ने धम्बोला थआने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस छात्रा और शिक्षक दोनों की तलाश कर रही है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक, डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि सीमलवाड़ा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक भूरालाल रोत पर 12वीं कक्षा की एक छात्रा के परिजनों ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. इस पर डीईओ प्रारंभिक डूंगरपुर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर को जांच के आदेश दिए.
जांच में आरोपी शिक्षक भूरालाल रोत के दोषी पाए जाने पर विभाग ने 22 मार्च को निलंबित कर दिया था. निलंबन के दौरान शिक्षक भूरालाल को डीईओ प्रारंभिक में ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए थे लेकिन शिक्षक भूरालाल की आदतों में सुधार नहीं हुआ. इस बीच शिक्षक भूरालाल उसी नाबालिग छात्रा को कल पत्नी बनाने की नीयत से भागकर ले गया.
इधर, पीड़िता के पिता धम्बोला थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दी. पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी शिक्षक भूरालाल रोत मीणा इसकी नाबालिग बेटी को पत्नी बनाने की नीयत से भगा ले गया है. उन्होंने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. धंबोला थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि मामले में शिक्षक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच एसआई बंशीलाल की ओर से को जा रही है. पुलिस नाबालिग छात्रा की बरामदगी के साथ आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है. पिता ने उसकी बेटी को जल्द खोजबीन कर उसे सुपुर्द करने की मांग की है.
(इनपुट- अखिलेश शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें