
जैसलमेर वालों को ऑफ सीजन का तोहफाः अहमदाबाद, उदयपुर और बीकानेर के लिए फ्लाइट शेड्यूल जारी
जैसलमेर घूमने के शौकीन लोगों को ट्रूजेट एयरलाइंस की ओर से जबरदस्त तोहफा मिला है. कंपनी ने ऑफ सीजन के लिए फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया है.

Flights from Jaisalmer: पर्यटन नगरी जैसलमेर में गर्मियों में ऑफ सीजन के चलते पर्यटन से जुड़ी सभी चीजें बंद हो रही हैं. यहां तक की स्पाइस जेट (Spice Jet) की दिल्ली और जयपुर (Delhi to Jaipur Flights) की हवाई उड़ानें भी 27 मार्च से बंद हो रही हैं. वहीं ट्रूजेट विमानन कंपनी (Trujet Airlines) ने अपना समर शेड्यूल जारी कर जैसलमेर को 3 शहरों से जोड़ने की खुशखबरी दे डाली है. समर शेड्यूल के अनुसार जैसलमेर (Jaisalmer) को गर्मियों में उदयपुर (Udaipur), अहमदाबाद (Ahmadabad) और बीकानेर (Bikaner) से जोड़ने की तैयारी है. इस खुशखबरी से जैसलमेर के पर्यटन वयवसायियों के साथ-साथ यहां के स्थानीय निवासियों में भी खुशी की लहर है.
Also Read:
- PNB बैंक में रखी लाखों रुपए की गड्डियों में लगा दीमक, नजारा देख महिला ग्राहक के उड़ गए होश | Watch Video
- Sid-kiara Wedding Video : सिद्धार्थ-कियारा की शादी का पहला वीडियो आया सामने, Kiss कर किया खुशी का इजहार
- शादी की रस्मों के बीच बिगड़ गई थी सिद्धार्थ के पिता की तबीयत, ससुर को देखने दौड़ी चली आईं कियारा आडवाणी
जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर अनुभव जैन ने बताया कि ट्रूजेट कंपनी ने अपना समर शेड्यूल दिया है. जिसको अप्रूवल भी मिल चुका है. इस शेड्यूल के तहत कंपनी जैसलमेर को तीन शहरों से जोड़ेगी जिसमें अहमदाबाद, उदयपुर और बीकानेर प्रमुख हैं. जैसलमेर के भाटिया होलिडेज के अखिल भाटिया ने बताया कि ट्रूजेट कंपनी जैसलमेर से अहमदाबाद अपनी हवाई सेवाएं लगातार चला रही थी. जनवरी महीने में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मरम्मत के काम के चलते उसने अहमदाबाद-जैसलमेर की हवाई सेवाओं को बंद किया था. अब एक बार फिर समर शेड्यूल में ट्रूजेट ने बेहतरीन एंट्री करते हुए जैसलमेर के लोगों को खुश कर दिया है. अब उनके लिए गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के प्रोग्राम में हवाई सेवाएं काफी मददगार साबित होंगी. हालांकि ट्रूजेट फ्लाइट कब शुरू कर रही है, इसको लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि जिस तरह से समर शेड्यूल दिया है, इसका मतलब है कि वे कभी भी अपनी बुकिंग ओपन कर सकते हैं.
(इनपुट- शंकरदान)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें