
शादी समारोह में जा रहे थे दो भाई, रास्ते में कार से टकरा गई मोटरसाइकिल, एक की मौके पर ही मौत
राजस्थान के जोधपुर में शादी समारोह में काम करने के लिए जा रहे दो भाइयों की मोटरसाइकिल रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें से एक भाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल है.

राजस्थान के जोधपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक शादी समारोह में जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये लोग डीजे का काम करते थे. हादसा लोहावट थाना क्षेत्र के फलोदी-नागौर हाईवे पर मायलो की ढाणी के पास हुआ. यहां एक तिराहे पर कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसको ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पर लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया.
Also Read:
प्राप्त जानकारी के अनुसार भींयासर निवासी विकास और उसका चचेरा भाई सवाईराम फलोदी-नागौर से होते हुए मोरिया की तरफ आ रहे थे. देणोक के पास स्थित मायलो की ढाणी के पास तिराहे पर उनकी मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. मोटरसाइकिल सवार विकास मिरासी की मौके पर हो दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सवाईराम को गंभीर चोटें आई.
सड़क दुर्घटना की सूचना पर लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल को लोहावट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक का शव लोहावट स्थित मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
(इनपुट-हरीश शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें