
Rajasthan News: रिश्वतखोरी का अनोखा मामला....महिला ऑफिसर की दलील-कोई प्रसाद चढ़ाने आए तो मना कैसे करें, जानिए
राजस्थान के जयपुर शहर में रिश्वतखोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें घूस लेते हुए पूरा दफ्तर रंगे हाथों पकड़ा गया है. इसपर से महिला ऑफिसर ने बेशर्मी से हंसते हुए दलील है कि-कोई अगर प्रसाद चढ़ाने आए तो हम मना कैसे करें, जानिए अजब-गजब मामला...

Rajasthan News: राजस्थान में रिश्वतखोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पूरा का पूरा दफ्तर ही घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. इतनी ही नहीं रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा की एक महिला अधिकारी ने हंसते हुए बेशर्म दलील देते हुए कहा कि जब कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो हम कैसे मना कर दें. मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर शहर के विकास का जिम्मा संभालने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण की डिप्टी कमिश्नर सहित पूरा का पूरा ऑफिस घूसखोरी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस खबर को जानकर आप भी कहेंगे-बाप रे बाप…ऐसी घूसखोरी.
Also Read:
घूसखोर निकला पूरा का पूरा दफ्तर, रंगे हाथों धराया
मामला ये है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत की गई थी कि जवाहर सर्किल के सिद्धार्थ नगर में एक शख्स अपनी पुश्तैनी जमीन का पट्टा लेना चाह रहा था. इसके बदले डिप्टी कमिश्नर ममता यादव उस शख्स से साढ़े छह लाख रुपये और जूनियर इंजीनियर श्याम 3 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे. शख्स ने इसकी शिकायत ACB से की और शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (jaipur development authority, JDA) में जानकारी के लिए जाल बिछाया और ACB ने JDA के पार्किंग एरिया से रिश्वत लेते हुए पकड़ने की जो कार्रवाई शुरू की वो आखिर में डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय तक पहुंच गया. काम काफी गुप्त तरीके से किया गया.
जानकारी सही निकलने और रंगे हाथ घूस लेते हुए RAS अधिकारी ममता यादव, जयंत श्याम, नक्शा पास करने वाला कर्मचारी विजय मीणा, अकाउंटेंट राम तूफान मंडोतिया सहित कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश मौर्य सभी रंगे हाथों पकड़े गए.
अधिकारी ने हंसते हुए कहा-जब कोई प्रसाद चढ़ाए तो मना कैसे करें
इसके बाद तो हद तब हो गई, जब रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ममता यादव एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अफसरों के सामने हंस रही थीं और कह रही थीं कि जब कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आए तो भला कैसे मना कर सकते हैं.
बता दें कि ऐसा पहला मामला सामने आया है कि जिसमें पूरे जोन के अधिकारी ही रिश्वत लेते एक साथ गिरफ्तार हुए हैं. जयपुर के जोन 4 के अफसर पट्टा बांटने के काम में लगे हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें