
डीजे पर अवैध हथियार के साथ फायरिंग करने का वीडियो वायरल, डांस फ्लोर पर बच्चों में दिखी दहशत
राजस्थान के बानसूर में एक शादी समारोह में डीजे पर फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बच्चों में खौफ साफ देखा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

राजस्थान के बानसूर में एक शादी समारोह में अवैध हथियार के साथ फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में फायरिंग के बाद फ्लोर पर डांस कर रहे बच्चों में भी डर देखा जा सकता है. इस दौरान युवक का एक और वीडियो देसी कट्टे में कारतूस डालते हुए भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बानसूर क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक इलाके में एक शादी समारोह था. इस दौरान एक युवक डीजे पर डांस करने आया और फायरिंग करने लगा. वहां मौजूद किसी ने उसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो में बच्चे में खौफ भी साफ देखा जा सकता है. वहीं, इस दौरान का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें युवक देसी कट्टे में कारतूस डाला देखा जा सकता है. वहीं, इस मामले में बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद युवक के बारे में जांच पड़ताल की गई तो युवक गांव माजरा रावत का है. जिस पर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व कन्यादान करवाने गए एक युवक पर मारपीट कर फायरिंग करने का मामला बानसूर थाने में दर्ज हुआ था. उसको लेकर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फायरिंग करने तथा अवैध हथियारों के साथ स्वयं की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों में दहशत फैलाने का कार्य युवाओं की ओर से किया जाता है. जिस पर काफी हद तक पुलिस ने अंकुश लगाया है लेकिन सवाल यह उठता है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से क्या प्रभावी कार्रवाई की जाती है. आखिर बानसूर के बदमाश इतने बेख़ौफ़ हो चुके हैं, जिनमे पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.
(इनपुट- जुगल किशोर)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें