
राजस्थान में दो पक्षों में हिंसक झड़प, तीन मोटरसाइकिलों में लगाई आग, 5 लोग घायल, 8 लोगों को हिरासत में लिया
राजस्थान के अजमेर में दो पक्षों हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों तरफ से 5 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी गई. फिलहाल, पुलिस मामले को शांत करने में लगी है.

राजस्थान के अजमेर इलाके में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के ही करीब पांच लोग घायल हुए हैं. मामला अजमेर के घूघरा इलाके का है. जहां बताया जा रहा है कि चाय की दुकान पर दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद ये झगड़ा हिंसक झड़प में बदल गया. बाद में दोनों ओर से 5 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन लोगों के सिर पर गहरी चोट लगी है. वहीं, तीन मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है. जिसमें से एक को आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक, पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा के अनुसार वारदात कल रात लगभग 12:00 बजे की है. जब घुघरा गांव में स्थित एक चाय की थड़ी पर गाली देने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. बताया जा रहा है कि मामले की शुरुआत किशनगढ़ के चमड़ा घर निवासी युवकों द्वारा चाय की थड़ी पर मौजूद दूसरे पक्ष के युवकों से गाली गलौज के साथ शुरू हुई. जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया. मौके पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया और जमकर मारपीट हुई. किशनगढ़ चमड़ा घर निवासी साहिल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात में दोनों पक्षों के ही 5 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की तीन मोटरसाइकिल को निशाना बनाया. एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई जबकि दो मोटरसाइकिल और ऐसी हैं जिन्हें क्षतिग्रस्त किया गया था. मामले में हिरासत में लिए गए 8 आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घटना के बाद से कारणों का पता लगाया जा सके. इसी के साथ मौका ए वारदात पर भी पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस दोनों ही पक्षों के समझदार लोगों के साथ बातचीत कर शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास कर रही है.
(इनपुट-मनवीर सिंह)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें