
'पत्नी बोलती है सीएम गहलोत से इतना पंगा क्यों ले रहे हो, वो जेल में डाल देंगे अभी तो..', पायलट समर्थक राजस्थान के मंत्री का Video वायरल
Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री और पायलट समर्थक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि पत्नी बोलती है सीएम से इतना पंगा क्यों ले रहे हो.. अभी तो बच्चों की शादी भी नहीं हुई है.

Rajasthan News: सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने वाले राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के परिवार को अब सीएम अशोक गहलोत से डर सता रहा है. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक, राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कल का बताया जा रहा है. उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के केड पंचायत की छाबड़ियों की ढाणी में देवनारायण जयंती पर हुए कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे थे. जिन्होंने अपने भाषण में कहा कि उनकी पत्नी उन्हें कहती है कि अभी बच्चों की शादी भी नहीं हुई है. थोड़े निचले बैठ जाओ. मुख्यमंत्री से इतने पंगे क्यों ले रहे हो. वो अंदर डाल देंगे. गुढ़ा यहीं नहीं रूके.
Also Read:
- राजस्थान के भीलवाड़ा में बोले पीएम मोदी- भारत आज दुनिया के हर बड़े मंच पर डंके की चोट पर अपनी बात कहता है
- पीएम मोदी आज करेंगे राजस्थान का दौरा, सचिन पायलट के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कर सकते हैं ये घोषणा
- Neeru Yadav : राजस्थान की 'हॉकी वाली सरपंच', घर-घर जाकर लड़कियों को कर रहीं प्रेरित, दान कर दी अपनी सैलरी
उन्होंने कहा कि उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर को रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी किया है. वो भी एक षड़यंत्र है. गुर्जरों को उनके खिलाफ भड़काने के लिए. सचिन पायलट उदयपुरवाटी में जब सभा करने आए और उसकी सफलता से बौखलाए लोगों ने प्रधान माया गुर्जर को षड़यंत्र से गिरफ्तार करवा दिया. जबकि माया गुर्जर तो गाय के समान सीधी और भोली है. उसका रिश्वत से कोई लेना—देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं तो खुद देवनारायण भगवान से प्रार्थना करूंगा कि जिसने भी यह अन्याय किया है. उसका काला मुंह हो और मरते वक्त पानी तक ना मिले.
गुढ़ा ने एक बार फिर पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ अन्याय हुआ है. लाखों की तादाद में जगह—जगह इकट्ठा होकर लोगों ने संदेश दे दिया है कि यदि उनके साथ हुए अन्याय का समय पर निस्तारण नहीं हुआ तो यह जनता छप्पर फाड़कर देना जानती है तो झाडू मारकर लेना भी जानती है. पायलट, केवल गुर्जरों के नहीं, बल्कि 36 कौम के नेता हैं. उन्होंने कहा कि पायलट के साथ अभिमन्यु जैसा हो रहा है. लेकिन पायलट इस चक्रव्यूह को तोड़ना जानते हैं.
गुढ़ा को जो बयान वायरल हो रहा है वो इस तरह से है. ‘घीसा, तेरी बहू कह रही थी. बच्चे नहीं ब्याहे. थोड़े निचले रह जाओ. सीएम से इतने पंगे क्यों कर रहे हो. आपको अंदर डाल देंगे. तेरी सौंगध घीसा भाया. बोली, अभी तो बच्चे छोटे है. उसके बाद कर लेना. पहले भी तेजपाल भाया, आप ही छुड़ाकर लाए थे. मुझे डाल दिया था जेल में…’
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि पायलट साहब के प्रति दिवानगी देखकर देवनारायण भगवान की जयंती की छुट्टी हुई है. कैसे रोके उन्हें. इसलिए देवनारायण भगवान की जयंती छुट्टी. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आ रहे है. क्यों. जिस तरह से अभिमन्यू को आठ—आठ महारथियों ने एक चक्रव्यूह में घेरकर एक 14—15 साल के बच्चे को मारा था. पायलट साहब के साथ भी मिलता जुलता ऐसा ही हो रहा है. लेकिन वो अभिमन्यू चक्रव्यूह में घुसना जानता था. निकलना नहीं जानता था. ये अभिमन्यू चक्रव्यूह को तोड़ना भी जानता है.
(इनपुट-संदीप केडिया)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें