
Whatsapp पर लगाई प्रेमिका के साथ फोटो, फिर घर से दूर जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है. बताया जा रहा है कि उसने फांसी लगाने से पहले अपनी प्रेमिका के साथ स्टेटस पर फोटो लगाई थी.

राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले उसने अपने व्हाट्सएप पर प्रेमिका की फोटो डीपी के रूप में लगाई. मामला जिले के फलसूंड थाना क्षेत्र के जीवराजगढ़ गांव का है. युवक अर्जुन शनिवार देर रात को परेशान होकर घर से निकला और कुछ दूरी पर जाकर उसने पेड़ से लटक कर गले में फांसी का फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, जब परिजनों को मालूम हुआ तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा. जहां युवक का शव फंदे से झूल रहा था.
Also Read:
- कवर सहित युवक निगल गया 56 ब्लेड, फिर करने लगा खून की उल्टी, वीडियो में जानें कैसे बची जान | Watch video
- करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन हार्ट अटैक से हुआ, अस्पताल का बयान
- राजस्थान: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की वीरांगनाओं की मांगों पर सियासत, बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन; झड़प के बाद कई नेता हिरासत में
इसके बाद मृतक के परिजनों ने फलसूण्ड पुलिस को सूचना दी. जिस पर फलसूण्ड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर घटना स्थल की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फलसूण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया. चिकित्सको ने जांच कर शव को मोर्चरी में रखवाया.
क्या था पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन ने मरने से पहले अपनी और प्रेमिका की फ़ोटो मोबाइल पर स्टेटस लगाई. उसने लिखा कि वह अपने प्यार के लिए मर रहा है. रात को 10 बजे उसने अपने मोबाइल पर ये स्टेटस लगाया और घर से कुछ दूरी पर पेड़ से फांसी पर लटक गया. फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
(इनपुट-शंकर दान)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें